Jio Hotstar की ये 5 वेब सीरीज हैं सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त डोज, टॉप रेटिंग के साथ बनीं OTT पर Must Watch
Top Rated Series On Jio Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद वेब सीरीज का दौर भी शुरू हुआ और ऐसी-ऐसी सीरीज आईं जिसने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया। आज हम आपको ओटीटी पर मौजूद पांच ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको फुल एंटरटेन करेंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज ओवर द टॉप यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का सबसे बड़ा सोर्स बनकर उभरा है। इस प्लेटफॉर्म के चलते ही वेब सीरीज का दौर शुरू हुआ और आज ओटीटी पर क्राइम, मिस्ट्री, रोमांस, फैमिली, हॉरर और एक्शन समेत तमाम जॉनर की वेब सीरीज की बहार आ गई है।
आज हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर मौजूद 5 सबसे दमदार वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको मिस नहीं करनी चाहिए। इन वेब सीरीज को 8 से ऊपर रेटिंग मिली है।
स्पेशल ऑप्स (Special Ops)
नीरज पांडे निर्देशित स्पेशल ऑप्स एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है। हिम्मत सिंह (के के मेनन) नाम का एक रॉ एजेंट 19 साल से एक ही आतंकवादी के पीछे है। सीरीज में दिखाए गए अंतरराष्ट्रीय मिशन और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को अपनी सीट से हिलने नहीं देते।
IMDb Rating - 8.6
Episodes - 15 (पहले और दूसरे सीजन को मिलाकर)
यह भी पढ़ें- OTT पर देखें Rajkummar Rao की ये 5 बेस्ट फिल्में, चाहकर भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी
द लीजेंड ऑफ हनुमान (The Legend of Hanuman)
यह एक एनिमेटेड पौराणिक सीरीज है, जो हनुमान जी के जीवन पर आधारित है। शरद देवराजन निर्देशित यह सीरीज हनुमान जी की यात्रा को बेहद खूबसूरती से दर्शाती है। वह कैसे अपनी शक्तियों को भूल जाते हैं और फिर उन्हें कैसे पाते हैं, यह जानना वाकई अद्भुत लगता है।
IMDb Rating - 9.1
Episodes - 52 (6 सीजन को मिलाकर)
Photo Credit - IMDb
क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)
यह एक कानूनी थ्रिलर सीरीज है, जिसका हर सीजन एक नए और पेचीदा केस को लेकर आता है। पंकज त्रिपाठी का माधव मिश्रा के रूप में अभिनय दर्शकों का दिल जीत लेता है। हर सीजन एक नई कहानी और चुनौतियां लेकर आता है।
IMDb Rating - 8.1
Episodes - 34 (चार सीजन को मिलाकर)
द मैंडलोरियन (The Mandalorian)
'स्टार वार्स' यूनिवर्स पर आधारित यह एक अमेरिकन साइंस फिक्शन सीरीज है। एक अकेले बाउंट हंटर की कहानी, जो एक रहस्यमयी बच्चे की रक्षा कर रहा है, यह सीरीज अपने विजुअल इफेक्ट्स, एक्शन और इमोशनल कहानी के कारण बहुत पसंद की जाती है।
IMDb Rating - 8.6
Episodes - 24 (तीन सीजंस को मिलाकर)
Photo Credit - IMDb
द ड्यूस (The Deuce)
यह एक हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज है जो 1970 के दशक के न्यूयॉर्क शहर के पॉर्न इंडस्ट्री को दर्शाती है। जेम्स फ्रैंको और मैगी गिलेनहाल जैसे कलाकारों के शानदार अभिनय ने इस सीरीज की कहानी को और गहराई के साथ प्रस्तुत किया था।
IMDb Rating - 8.1
Episodes - 25 (3 सीजन का मिलाकर)
यह भी पढ़ें- Vash 2 तो कुछ नहीं, OTT की ये हॉरर मूवीज देख लीं तो दहल जाएगा दिल... हनुमान चालीसा पास रखकर ही देखें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।