Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप 5 IMDb रेटेड वेब सीरीज जिन्हें आपको बिंज-वॉच करना चाहिए, नंबर 3 वाली है फैंस की फेवरेट

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:19 PM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शानदार वेब सीरीज की तलाश कर रहे हैं? स्कैम 1992 पंचायत द फैमिली मैन एस्पिरेंट्स और मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज IMDb पर हाई रेटिंग के साथ उपलब्ध हैं। ये सीरीज दमदार स्टोरीलाइन शानदार परफॉर्मेंस और डायरेक्शन के साथ एंटरटेनमेंट का बेहतरीन पैकेज हैं। तो इस वीकेंड ओटीटी पर कुछ नया देखने के लिए ये बेहतरीन विकल्प हैं।

    Hero Image
    ओटीटी की बेस्ट वेब सीरीज (Photo Credit- IMdb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ शानदार कंटेंट की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आजकल वेब सीरीज का क्रेज फिल्मों से भी ज्यादा बढ़ गया है। कुछ वेब सीरीज ने अपनी दमदार स्टोरीलाइन, शानदार परफॉर्मेंस और डायरेक्शन के दम पर IMDb पर हाई रेटिंग हासिल की है। अगर आप बोरियत को दूर करना चाहते हैं, तो इन टॉप 5 वेब सीरीज को बिंज-वॉच करना बिल्कुल न भूलें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी 

    सोनी लिव की ये सीरीज हर्षद मेहता की लाइफ पर आधारित है। शानदार स्क्रिप्ट और प्रतीक गांधी की दमदार एक्टिंग ने इसे टॉप पोजिशन दिलाई। आईएमडीबी पर सीरीज को 9.3 की रेटिंग मिली है।

    पंचायत (IMDb: 8.9)

    अमेजन प्राइम की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में पंचायत का नाम शामिल किाय जाता है। ये साधारण सी दिल छूने वाली कहानी गांव के माहौल में सेट की गई है। जितेंद्र कुमार ने अपने किरदार से सभी का दिल जीत लिया।

    यह भी पढ़ें- पैसा वसूल एंटरटेनमेंट! इन 5 वेब सीरीज को OTT पर करें बिंज वॉच, आनंद की है पूरी गारंटी

    द फैमिली मैन 

    मनोज बाजपेयी की ये सीरीज एक मिडिल क्लास फैमिली मैन की कहानी है जो सीक्रेट एजेंट भी है। थ्रिल, एक्शन और इमोशन का परफेक्ट डोज। आईएमडीबी पर सीरीज को 8.7 की रेटिंग मिली है।

    एस्पिरेंट्स (Aspirants) 

    TVF की ये सीरीज UPSC एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की जिंदगी पर आधारित है। इसमें दोस्ती, स्ट्रगल और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण है।

    Photo Credit- Instagram

    मिर्जापुर 

    क्राइम और एक्शन का धमाकेदार तड़का, पंकज त्रिपाठी और अली फजल के दमदार रोल ने इसे कल्ट स्टेटस दिलाया। आईएमडीबी पर सीरीज को 8.5 की रेटिंग मिली है।

    इन वेब सीरीज में आपको ड्रामा, थ्रिल, इमोशन और एंटरटेनमेंट का परफेक्ट पैकेज मिलेगा। तो इस वीकेंड OTT पर कुछ नया देखने का प्लान है तो इन्हें लिस्ट में जरूर शामिल करें।

    यह भी पढ़ें- Friday Releases: शुक्रवार को लगेगा फिल्मों-सीरीज का मेला, थिएटर्स से लेकर OTT तक पर बड़ी धूम