Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 10 OTT Movies: सिनेमाघरों में फ्लॉप रहीं फिल्में ओटीटी पर हो गयीं सुपरहिट, टॉप 10 में शामिल 'फराज'

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 06:13 PM (IST)

    Top 10 OTT Movies Netflix फराज का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने फिल्म को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। फराज फरवरी में रिलीज हुई थी और दर्शकों को खींचने में विफल रही थी।

    Hero Image
    Top 10 Movies On Netflix Faraaz Flop in Cinemas. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो सिनेमाघरों में फ्लॉप रहती हैं, मगर जब ओटीटी पर पहुंचती हैं तो हिट हो जाती हैं। हंसल मेहता की 'फराज' और अनुराग कश्यप की 'आलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' ऐसी ही फिल्में हैं, जो थिएटर्स में सफल नहीं हो सकीं, मगर ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं और टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों फिल्में पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गयी थीं। 'फराज' जहां पहले पायदान पर चल रही है, वहीं 'आलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' पांचवें स्थान पर है।

    जहान का डेब्यू 'फराज'

    'फराज' से शशि कपूर के पोते जहान कपूर ने डेब्यू किया है, जबकि परेश रावल के बेटे आदित्य रावल ने पैरेलल लीड रोल निभाया है। कहानी बांग्लादेश के एक कैफे में हुए आतंकी हमले की घटना पर आधारित है।

    आदित्य, आतंकी के किरदार में हैं, जबकि जहान एक नौजवान के रोल में हैं, जो आतंकियों के खिलाफ खड़ा होता है। फिल्म में जूही बब्बर, आमिर अली, सचिन लालवानी, पलक लालवानी और रेशम साहनी ने अहम किरदार निभाये हैं। यह फिल्म 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

    'आरमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' भी 3 फरवरी को ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म में करण मेहता, अलाया एफ ने लीड रोल निभाये थे, जबकि विक्की कौशल मेहमान भूमिका में थे। 

    'चोर निकल के भागा' अभी भी टॉप 10 में

    अगर टॉप 10 लिस्ट में शामिल बाकी फिल्मों की बात करें तो दूसरे स्थान पर अंग्रेजी फिल्म 'मर्डर मिस्ट्री 2' है, जबकि तीसरे स्थान पर तेलुगु एक्शन थ्रिलर 'अमिगोस' चल रही है। 

    यामी गौतम और सनी कौशल की फिल्म 'चोर निकल के भागा' चौथे पायदान पर चल रही है। 'मर्डर मिस्ट्री' छठे स्थान पर है। कोरियन फिल्म 'किल बोकसून' सातवें, हिंदी फिल्म 'सर' आठवें, अंग्रेजी फिल्म 'जारहेड 3' नौवें और 'द वुमन किंग' दसवें स्थान पर चल रही है। 

    पिछले साल भी यह ट्रेंड देखने को मिला था। थिएटर्स में दर्शकों के तरसने वाली फिल्में जब ओटीटी पर आयीं तो लोग टूट पड़े। रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार', आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा', रणबीर कपूर की 'शमशेरा' और तापसी पन्नू की 'दोबारा' ऐसी फिल्में रहीं, जिन्होंने ओटीटी पर खूब दर्शक बटोरे।