Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Mystery of Moksha Island OTT: रहस्यमयी आइलैंड का खूनी खेल, आशुतोष राणा की खतरनाक है ये वेब सीरीज

    Updated: Sat, 21 Sep 2024 06:22 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा के मंझे हुए कलाकार आशुतोष राणा ने अपने फिल्मी करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं। वह फिल्मों के साथ-साथ कई वेब सीरीज में भी नजर आए हैं। उनकी हाल ही में नई वेब सीरीज द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड रिलीज हुई है जिसमें वह आइलैंड पर मौत का खेल खेलते हुए दिखाई देंगे। आप इस वेब सीरीज को कब और कहां देख सकते हैं पढ़ें पूरी खबर-

    Hero Image
    द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड को कब और कहां देख सकते हैं आप/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आशुतोष राणा हिंदी सिनेमा के ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें कोई भी रोल ऑफर हो वह उसमें बिल्कुल फिट बैठ जाते हैं। पॉजिटिव हो या फिर नेगेटिव वह हर किरदार में ऐसी जान फूंकते हैं कि बस ऑडियंस उन्हें एक टक नजरें गड़ाए देखती ही रह जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले आशुतोष राणा की ओटीटी पर भी काफी अच्छी पकड़ है। उनकी अब तक मर्डर इन माहिम, रणनीति, कर्म युद्ध, जैसी वेब सीरीज में नजर आए थे।

    अब हाल ही में उनकी वेब सीरीज 'द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड'ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसे पहली बार देखने के बाद आपका निश्चित रूप से दिल दहल जाएगा। क्या है इसकी कहानी हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले आप ये जान लीजिए कि आप किस प्लेटफॉर्म पर इस सीरीज को देख सकते हैं।

    कब और कहां देख सकते हैं 'द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड'?

    अनीश कुरूविला के निर्देशन में बनी ये साई-फाई सस्पेंस हॉरर थ्रिलर वेब थ्रिलर बीते दिन 20 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज को मेकर्स ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया है, जिसमें आशुतोष राणा, प्रिया आनंद, तेजस्वी मदिवादा, आदर्श बालकृष्णा, सोनिया अग्रवाल, समर्थ, विजय अदिराज, दिव्यादर्शिनी, पावनी रेड्डी जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें: जब मर्दों ने निभाए किन्नरों के किरदार, किसी ने कंपाई रूह, किसी ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

    संघर्ष और राज के बाद आशुतोष राणा एक बार फिर से इस वेब सीरीज में खतरनाक भूमिका अदा करते हुए नजर आ रहे हैं, जो अपने मकसद को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकता है।

    the mystry of moksh island

    क्या है 'मोक्ष' आइलैंड की कहानी?

    इस वेब सीरीज की कहानी डॉ विश्वाक सेन की है, जो एक फार्मा टायकून है। अपनी लैविश लाइफ को छोड़कर अंडमान के करीब एक रहस्यमयी आइलैंड पर रहता है। वह अपने रिश्तेदारों को प्रॉपर्टी का झूठा लालच देकर उन्हें निकोबार बुलाता है और कहता है कि उन्हें उनका शेयर मिलेगा।

    उस प्राइवेट आइलैंड का नाम 'मोक्ष' होता है। जैसे-जैसे दिन बीतते हैं डॉ विश्वाक के वारिसों को उस आइलैंड पर कुछ अजीबों-गरीब घटनाओं का एहसास होता है। एक-एक करके वहां पर लोग कम होते जाते हैं और मरते जाते हैं, लेकिन जब तक सबको पता लगता है, तब तक बहुत देर हो जाती है और वह खूबसूरत आइलैंड खौफनाक बन जाता है।

    यह भी पढ़ें: 'आप राक्षस बन जाते हैं...', विलेन का किरदार निभाने पर बोले 'मर्डर इन माहिम' फेम Ashutosh Rana