Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून में होगी रोमांस की बरसात, कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें The Map That Leads to You?

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:48 PM (IST)

    मानसून आते ही रोमांस की बहार ओटीटी पर फिर से लौट आई है। पिछले कुछ समय से ओटीटी और थिएटर में एक्शन-ड्रामा फिल्में रिलीज हो रही थीं। हालांकि अब जल्द ही हॉलीवुड फिल्म द मैप दैट लीड्स टू यू रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म को आप कब और कहां देख सकते हैं नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स

    Hero Image
    'द मैप दैट लीड्स टू यू ओटीटी रिलीज/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बारिश का मौसम हो और रोमांस की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है भला। पिछले कुछ समय से दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म और थिएटर में लगातार एक्शन ड्रामा, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्में देख रहे हैं। हालांकि, जैसे ही मानसून का मौसम लौटा है ओटीटी और थिएटर में भी रोमांस की बारिश होने वाली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ जहां अनन्या पांडे के कजिन अहान की डेब्यू रोमांटिक फिल्म शुक्रवार को थिएटर में रिलीज होगी, वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर द मैप दैट लीड्स टू यू स्ट्रीम के लिए बिल्कुल तैयार है। क्या है इस फिल्म की कहानी और आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, पढ़ें हर एक डिटेल्स: 

    क्या है द मैप दैट लीड्स टू यू की कहानी? 

    द मैप दैट लीड्स टू यू की कहानी हीथर नाम की एक लड़की की है, जो यूरोप घूमने के लिए निकलती है और उसी दौरान उसकी मुलाकात जैक नाम के लड़के से होती है। हालांकि, इस अमेरिकन ड्रामा फिल्म में प्यार के साथ-साथ कई राज पर से भी पर्दा उठने वाला है। एक तरफ जहां हीथर अपनी आखिरी गर्मियों की छुट्टियों का मजा ले रही है, वहीं दूसरी तरफ जैक अपने दादाजी की खोई हुई डायरी को ढूंढने के मिशन पर है।

    यह भी पढ़ें- Stranger Things 5 OTT Release: बदल गई स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 की रिलीज डेट, अब इस दिन ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

    Photo Credit- Youtube

    वह हीथर से प्यार तो करता है, लेकिन उससे कई राज भी छुपाकर रखता है। अब हीथर प्यार में सब भुला देगी या जैक के राज दोनों के रिश्ते में दरार ले आएंगे, इसका खुलासा मूवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के बाद ही पता लगेगा। इस पूरी फिल्म की शूटिंग यूरोप में ही हुई है। फिल्म का ट्रेलर भी काफी प्रॉमिसिंग है। 

    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं फिल्म? 

    दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए अभी लगभग 1 महीने का इंतजार करना होगा। लासे हॉलस्ट्रॉम के निर्देशन में बनी ये फिल्म 20 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हुई थी। 

    Photo Credit- Imdb

    फिल्म में हीथर का किरदार मैडलिन क्लाइन में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने उससे पहले ब्वॉय इरेज्ड, दिस इज द नाइट, आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर जैसी फिल्मों में काम किया था। उनके अलावा मूवी में केजे आपा, सोफिया वाइली, मैडिसन थॉम्पसन ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें- Special Ops 2: शुक्रवार को OTT पर आ जाएगी 'स्पेशल ऑप्स 2', इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम