Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव गांधी हत्याकांड के गहरे राज से पर्दा उठाएगी The Hunt, ओटीटी पर कब और कहां देख पाएंगे सीरीज?

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:17 PM (IST)

    राजीव गांधी की हत्याकांड (Rajiv Gandhi Assassination) से जुड़े कुछ बडे़ राज से अब पर्दा उठेगा। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से यह सीरीज चर्चा में आ गई है। इसमें दिखाए गए दृश्य सच्चाई का खुलासा करने का काम करते हैं। आइए जानते हैं कि ओटीटी की मोस्ट अवेटेड सीरीज को कब और कहां किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा जाएगा।

    Hero Image
    द हंट- द राजीव गांधी हत्याकांड (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के पहले प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने 40 साल की उम्र में देश के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था। भारत के इतिहास में इंदिरा गांधी के बेटे राजीव का जिक्र मिलता है। उनकी हत्याकांड के बारे में कई ऐसे राज हैं, जिनसे लोग आज भी अनजान है। खैर, अब ओटीटी पर द हंट- द राजीव गांधी हत्याकांड नाम की सीरीज आ रही है। ट्रेलर रिलीज के बाद से यह चर्चा में आ गई है और ओटीटी लवर्स इससे जुड़ी जानकारी जुटाने में लग गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतिहास के पन्नों में राजीव गांधी के हत्या के दिन को काला दिन दर्ज किया गया। उनकी हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। उनके हत्या से जुड़े राजों से पर्दा उठाने वाली एक वेब सीरीज आने वाली है, जिसका ट्रेलर सामने आ चुका है और इश बात की जानकारी मिल गई है कि सीरीज को कब और कहां आप ओटीटी पर देख सकते हैं।

    क्या है वेब सीरीज की कहानी?

    The Hunt- The Rajiv Gandhi Assassination Case के ट्रेलर में सिलसिलेवार ढंग से दिखाया गया कि राजीव गांधी की हत्या के बाद देश में क्या-क्या घटनाएं घटित हुईं। दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री के दफ्तर में हलचल तेज हुई। आधी रात के बाद मीटिंग होती है और इस बात का अनुमान लगाया जाता है कि राजीव गांधी की हत्या के पीछे आखिर किसका हाथ है।               

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

    ये भी पढ़ें- Panchayat 4 में एंट्री मारेंगे नए सांसद जी; चौथे सीजन में मचाएंगे सियासी तूफान, पढ़ें कौन हैं नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर?

    इसके बाद ट्रेलर में दिखाया गया कि मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया। जांच शुरू होती है, तो कई हैरान करने वाले खुलासे होते हैं और ऊपर से टीम पर दबाव आता है। सरल शब्दों में कहा जा सकता है कि यह सीरीज लोगों को इस हत्याकांड से जुड़े कई पहलूओं से अवज्ञत करवाएगी।

    Photo Credit- IMDb

    कब और कहां रिलीज होगी सीरीज?

    द हंट - द राजीव गांधी हत्याकांड के ट्रेलर के साथ ही पता चल गया है कि इसे अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। प्लेटफॉर्म की बात करें, तो इसका प्रीमियर सोनी लिव पर होगा। वहीं, आप सीरीज को 4 जुलाई 2025 से इसी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे।

    रियल घटना पर बनी इस सीरीज के निर्देशन की जिम्मेदारी नागेश कुकुनूर ने निभाई है। अगर बात स्टार कास्ट की करें, तो इसमें अमित सियाल, भगवती पेरुमल, साहिल वैद, दानिश इकबाल, विद्युत गार्गी, गिरीश शर्मा और शफीक मुस्तफा जैसे कलाकार हैं।

    ये भी पढ़ें- Criminal Justice 4 में पंकज त्रिपाठी को टक्कर देने वाली वकील लेखा अगस्त्य कौन हैं? विवादों से रहा गहरा नाता