Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma के शो में अर्चना पूरन सिंह से ज्यादा मोटी रकम ले रहे सिद्धू पाजी? फीस देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 06:51 PM (IST)

    कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) का चौथा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर शुरू होने वाला है। इस सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू छह साल बाद वापसी करेंगे और अर्चना पूरन सिंह के साथ जज के रूप में शामिल होंगे। आइए जानते हैं कि अर्चना और सिद्धू की फीस कितनी है।

    Hero Image
    नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह की फीस (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कई सालों से लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। टीवी पर राज करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी उनका शो सफल साबित हुआ है। तीन सफल सीजन के बाद अब ओटीटी पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन शुरू होने वाला है। इसके जरिए छह साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू वापसी करेंगे। खास बात है कि वह शो में बतौर जज अर्चना पूरन सिंह के साथ शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के शो के पहले एपिसोड में बतौर मेहमान सलमान खान नजर आएंगे और कपिल के शो से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक भी हो चुका है। सिद्धू की वापसी को लेकर कॉमेडी शो लवर्स काफी एक्साइटेड हैं। जहां अर्चना पूरन सिंह हंसते और बातचीत करती नजर आती हैं, वहीं सिद्धू अपनी शायरी और मजाकिया अंदाज से सभी का मनोरंजन करते हैं।

    शो के लिए कितनी फीस लेती हैं अर्चना पूरन सिंह

    सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि अर्चना और सिद्धू में से कौन ज्यादा फीस शो के लिए चार्ज करता है। अर्चना पूरन सिंह कई कॉमेडी शो को जज कर चुकी हैं। सियासत की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉफिंग क्वीन अर्चना एक एपिसोड के लिए करीब 10 से 12 लाख रुपये लेती हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं Kapil Sharma शो के चंदू की वाइफ, खूबसूरती देख हो जाएंगे कायल

    नवजोत सिंह सिद्धू ले रहे हैं मोटी रकम

    कपिल शर्मा के शो से सिद्धू पाजी के कुछ पुराने एपिसोड आज भी चर्चा में बने रहते हैं। दरअसल, वह अपने अलग अंदाज से लोगों को हंसाने का काम करते हैं। कपिल भी सिद्धू से मजाकिया अंदाज में बात करते थे, जो लोगों को काफी पसंद आता था। खैर, अब शो में उनकी वापसी होगी, तो एक बार फिर पहले वाला माहौल देखने को मिल सकता है।

    Photo Credit- Instagram

    पिंकविला की रिपोर्ट में सिद्धू पाजी की फीस के बारे में भी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि कपिल शो के लिए वह 30 से 40 लाख रुपये हर एपिसोड के लेते हैं। बीते कई सालों से उन्होंने कपिल के शो को जज नहीं किया है, लेकिन एक एपिसोड में वह बतौर मेहमान अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए थे।

    ये भी पढ़ें- 'आधे पैसे लेकर चली जाती...' कपिल शर्मा के सामने तलाक पर ये क्या बोल गए Salman Khan? लीक हुआ शो का वीडियो