Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आधे पैसे लेकर चली जाती...' कपिल शर्मा के सामने तलाक पर ये क्या बोल गए Salman Khan? लीक हुआ शो का वीडियो

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 09:48 PM (IST)

    सलमान खान (Salman Khan) अक्सर हर विषय पर खुलकर बात करने के लिए जाने जाते हैं। कपिल शर्मा के शो के पहले एपिसोड में एक्टर बतौर मेहमान नजर आएंगे। शो के शुरू होने से पहले ही सलमान का एक वीडियो लीक हो गया है। इसमें वह तलाक के बारे में ऐसी बात कहते हैं कि कपिल भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं।

    Hero Image
    तलाक पर बोले सलमान खान (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। टीवी पर अपने शो के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने के बाद अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी छा गए हैं। इन दिनों वह शो के नए सीजन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में अपडेट आया था कि शो के नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू भी मेहमान के तौर पर हर एपिसोड में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, पहले एपिसोड में सलमान खान नजर आएंगे। अब कपिल के शो के प्रीमियर से पहले ही भाईजान का एक क्लिप लीक हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द ग्रेड इंडियन कपिल शो के अपकमिंग सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान बतौर गेस्ट शामिल होंगे। अब उनका एक वायरल वीडियो सामने आया है। इसमें उन्हें तलाक के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है। डिवोर्स और रिश्तों पर उनकी सलाह सुनकर कपिल समेत अर्चना पूरन सिंह अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाए।

    तलाक पर सलमान खान ने दिया ऐसा बयान

    सलमान खान का एक वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर सामने आया है। इसे अपलोड करने वाले यूजर ने दावा किया है कि यह कपिल शर्मा के शो के आने वाले एपिसोड का है। इसमें सलमान काले रंग की टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जिसके ऊपर बिंग ह्यूमन लिखा हुआ।

    ये भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show 3: कपिल के शो में हुआ नवजोत सिंह सिद्धू का कमबैक, पूरन सिंह की कुर्सी पर मंडराया खतरा

    वीडियो में सलमान प्यार के विषय पर बात करते हुए कहते हैं कि 'पहले लोग एक-दूसरे के लिए बलिदान देते थे और पार्टनर में सहनशीलता की भावना होती थी। अब, अगर रात को सोते समय शरीर के ऊपर गलती से पैर भी आ जाता है या कोई खर्राटे लेता है, तो अगले ही दिन तलाक हो जाता है। छोटी सी गलतफहमी के कारण रिश्ता टूट जाता है और इतना ही नहीं, तलाक के बाद वह आधे पैसे भी अपने साथ ले जाती है।

    कपिल शर्मा के शो में कौन-कौन होगा शामिल?

    ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कपिल के शो का नया सीजन 21 जून से शुरू होगा और इसमें सलमान खान के अलावा युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, गौतम गंभीर और अभिषेक शर्मा जैसे क्रिकेटर भी शामिल होने वाले हैं। वहीं, शो की कास्ट की बात करें, तो कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, सिद्धू के अलावा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी नजर आएंगे। नए सीजन को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं Kapil Sharma शो के चंदू की वाइफ, खूबसूरती देख हो जाएंगे कायल