Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सच भी बनेगा सनसनी' The Broken News 2 का हुआ एलान, अनाउंसमेंट टीजर देख एक्साइटेड हुए फैंस

    साल 2016 में रिलीज हुई वेब सीरीज द ब्रोकन न्यूज को फैंस से काफी प्यार मिला था। यह वेब सीरीज सोनाली बेंद्रे की ओटीटी डेब्यू भी थी। पहला सीजन देखने के बाद फैंस लंबे समय से इसके दूसरे सीजन की डिमांड कर रहे थे। अब मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट वीडियो जारी कर दिया है। जिसे देख फैंस खुश हो गए हैं।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Mon, 15 Apr 2024 09:13 PM (IST)
    Hero Image
    द ब्रोकन न्यूज सीजन 2 (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विनय वायकुल के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था और इसी के बाद से फैंस इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि मेकर्स ने इसका अनाउंसमेंट टीजर जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वेब सीरीज में जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर और सोनाली बेंद्रे समेत कई सितारे दिखाई दिए थे। 'द ब्रोकन न्यूज' सीजन 2 का अनाउंसमेंट वीडियो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: The Broken News 2 में हुई इस 'फाइटर' एक्टर की एंट्री, CEO बन सीरीज में लाएगा नया ट्विस्ट

    जल्द आएगा 'द ब्रोकन न्यूज' सीजन 2

    ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुनने को मिलता है कि जब सच और सनसनी दोनों में फर्क मिट जाए, तो क्या देखेगा इंडिया। वहीं, इसके कैप्शन में लिखा गया कि सच भी बनेगा सनसनी, जब आएंगे ये तीन आमने-सामने, फिर एक बार। 'द ब्रोकन न्यूज' सीजन 2 जल्द आ रहा है सिर्फ जी5 पर।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    क्या देखने को मिला था पहले सीजन में

    द ब्रोकन न्यूज के पहले सीजन की कहानी दो प्रतिद्वंद्वी समाचार नेटवर्कों के इर्द-गिर्द घूमती है। वह पत्रकारिता की दुनिया में झूठ, प्यार और संघर्ष को सामने लेकर आते हैं । पहला आवाज भारती एक स्वतंत्र समाचार चैनल है, जिसका नेतृत्व प्रधान संपादक अमीना कुरैशी (सोनाली बेंद्रे) करती हैं। वहीं, दूसरे जोश 24/7 समाचार का प्रधान संपादक दीपांकर सान्याल (जयदीप अहलावत) हैं।

    ऐसे में अब इसका दूसरा सीजन कैसा होने वाला है। यह तो आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फैंस इसे लेकर अभी से उत्साहित हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बहुत एक्साइटेड हूं। दूसरे यूजर ने लिखा कि बेसब्री से इंतजार है।

    CEO बनेंगे अक्षय ओबेरॉय

    अब इस सीजन में अक्षय ओबेरॉय भी एंट्री लेने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपने किरदार से पर्दा उठाते हुए बताया कि वह इस सीरीज में सीईओ का किरदार निभाएंगे, जो अमेरिका से लौटा है।

    यह भी पढ़ें: रोमांस ही नहीं, मैं तब्बू के साथ किसी भी किरदार में स्क्रीन साझा करना अपनी खुशकिस्मती मानूंगा: जयदीप अहलावत