Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Broken News 2 में हुई इस 'फाइटर' एक्टर की एंट्री, CEO बन सीरीज में लाएगा नया ट्विस्ट

    The Broken News 2 न्यूज रूम ड्रामा द ब्रोकन न्यूज के पहले सीजन को मिली कामयाबी के बाद अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द ही दस्तक देने वाला है। सीरीज का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया जो लोगों को खूब पसंद आया है। जयदीप अहलावत और सोनाली बेंद्रे की इस सीरीज में अब एक नए अभिनेता की एंट्री पक्की हो गई है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 14 Apr 2024 07:33 PM (IST)
    Hero Image
    द ब्रोकन न्यूज 2 में दिखाई देगा फाइटर का एक्टर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Broken News 2: जयदीप अहलावत और सोनाली बेंद्रे जैसे दिग्गज सितारों से सजी वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' साल 2022 में रिलीज हुआ था। इस सीरीज को खूब प्यार मिला था। अब दो साल बाद इसका सेकंड सीजन आ रहा है और इसमें एक नए कलाकार की एंट्री हुई है, जो बॉलीवुड का मशहूर अभिनेता है और इसी साल हिट फिल्म 'फाइटर' दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) की। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'फाइटर' में बशीर का किरदार निभाने वाले टैलेंटेड एक्टर अक्षय अब 'द ब्रोकन न्यूज सीजन 2' में नजर आएंगे।

    अक्षय न्यूज रूम ड्रामा में एक CEO की भूमिका में दिखाई देंगे। हाल ही में, अभिनेता ने अपने किरदार से पर्दा उठाया। एक्टर ने कहा, "सीरीज में मैं रंजीत सबरवाल उर्फ रॉनी बना हूं, जो अमेरिका से लौटा है। भारत में आने से पहले उसने (रॉनी) अमेरिका में पढ़ाई की और अब वह दो नेटवर्क चैनलों में से एक आवाज भारती में सीईओ के रूप में आया है।"

    फिर से निर्देशकों संग काम करने पर बोले अक्षय

    विनय वायकुल के साथ फिर काम करने पर अक्षय ने कहा, "जिन निर्देशकों के साथ आप पहले काम कर चुके हैं, उनके साथ फिर से काम करना हमेशा मजेदार होता है। यह एक तरह का शॉर्टहैंड है, जहां आप एक-दूसरे को इतने अच्छे से जानते हैं कि आपको मैदान में उतरने में कोई परेशानी नहीं होती है। ऐसे लोगों के साथ काम करना मजेदार होता है, जिनके साथ आप पहले काम कर चुके हैं, खासकर विनय के साथ।"

    जयदीप-सोनाली संग काम करने पर बोले अक्षय

    अक्षय ओबेरॉय ने बताया कि उन्हें खुशी है कि वह जयदीप और सोनाली जैसे कलाकारों के साथ सीरीज कर रहे हैं। हालांकि, जयदीप के साथ उनके सीन्स नहीं हैं, लेकिन सोनाली और श्रिया पिलगांवकर के साथ उनके कई सीन हैं। अक्षय का कहना है कि ऐसे सितारों के साथ काम करना सम्मान की बात है। फिलहाल, सीरीज जी3 (Zee5) पर रिलीज होने जा रही है, लेकिन अभी तक रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें- Crew OTT Release: थिएटर के बाद ओटीटी पर 'क्रू' दिखाएगी कमाल, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?