6 सुपरहीरो पर भारी पड़ता है एक सुपरविलेन, OTT पर मौजूद है 4 सीजन वाली यह सीरीज; कहानी देख घूम जाएगा सिर
ओटीटी पर सुपरहीरो सीरीज देखने वालों की संख्या कम नहीं है। यहां हम एक ऐसी सीरीज की बात कर रहे हैं जिसमें छह सुपरहीरो होने के बावजूद एक सुपरविलेन उन पर भारी पड़ता है। मिर्जापुर जैसी सीरीज पसंद करने वालों को यह सीरीज और भी ज्यादा पसंद आएगी क्योंकि इसमें कंटेंट का लेवल थोड़ा और ज्यादा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ सीरीज का जिक्र चलता है। सुपरहीरो फिल्में देखने के शौकीन हमेशा अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस जॉनर की बेहतरीन सीरीज खोजने में लगे रहते हैं। हिंदी सीरीज देखने वाले आमतौर पर मिर्जापुर जैसी सीरीज की प्रशंसा करते हैं, लेकिन यहां हम जिस सीरीज का जिक्र कर रहे हैं उसे देखने के बाद आप पंकज त्रिपाठी की इस हिट सीरीज को भूल जाएंगे।
सुपरहीरो सीरीज देखने के शौकीनों की संख्या भारत में भी कम नहीं है। इस प्रकार की फिल्मों को भी खूब पसंद किया जाता है। आज बात एक ऐसी सीरीज की कर रहे हैं, जिसमें 6 सुपरहीरो हैं। फिर भी उनके ऊपर एक सुपरविलेन भारी पड़ता है। खास बात है कि इसके चार सीजन आ चुके हैं और आईएमडीबी पर इसे तगड़ी रेटिंग मिली है।
हिंदी वर्जन में मौजूद है सीरीज
यहां हम जिस सुपरहीरो और सुपरविलेन वाली सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम द ब्वॉयज है। इस वेब सीरीज के हिंदी वर्जन में अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और राजकुमार समेत कई कलाकारों ने अपनी आवाज दी है। दुनियाभर में इस सीरीज को लोगों से भरपूर प्यार मिला है। खासतौर पर हॉलीवुड फिल्में और सीरीज देखने के शौकीनों से भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- 9 एपिसोड वाली पॉलिटिकल थ्रिलर ने OTT पर मारी एंट्री, सत्ता संघर्ष की अनोखी कहानी
मिर्जापुर के कंटेंट देखकर आपको हैरानी होती है, तो द ब्वॉयज में इसका लेवल थोड़ा और ज्यादा है। इसने सेक्रेड गेम को भी पीछे छोड़ दिया है। सीरीज का पहला सीजन साल 2019 में आया था और पहले सीजन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद इसके चार सीजन अभी तक आ गए हैं।
द ब्वॉयज की आईएमडीबी रेटिंग
सीरीज का चौथा सीजन जून 2024 में रिलीज हुआ था। इसमें दिखाया गया था कि होमलैंडर के कई सुपरपावर विलेन को मार गिराते हैं। ऐसे में संभावना है कि फाइनल सीजन में होमलैंड की मौत भी हो जाएगी।
Photo Credit- IMDb
आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो द ब्वॉयज के पहले सीजन को 8.7 की रेटिंग मिली। वहीं, इसके बाद आए तीनों सीजन को 8.5 के पार की रेंकिंग मिली है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।