ZEE5 ही नहीं, इस OTT प्लेटफॉर्म पर भी आ चुकी है John Abraham की स्पाई थ्रिलर Tehran
जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान स्वतंत्रता दिवस वीक के मौके पर OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। तेहरान की सच्ची घटना की कहानी अगर अभी तक आप ZEE5 पर नहीं देख पाए हैं तो घबराइए नहीं क्योंकि अब स्पाई थ्रिलर फिल्म को आप एक और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जॉन अब्राहम एक बार फिर से देशभक्ति से जुड़ी एक और फिल्म लेकर आए। उनकी ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी साल 2012 में दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की सत्य घटना से प्रेरित थी।
स्पाई थ्रिलर इस फिल्म को दर्शकों ने ओटीटी पर काफी पसंद किया और जॉन अब्राहम के किरदार के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली। अगर अभी भी आप ZEE5 पर नहीं देख पाए हैं या फिर आपको उसका सब्सक्रिप्शन महंगा लग रहा है, तो इस फिल्म को आप एक और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें तेहरान
अरुण गोपालन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप अब सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (NETFLIX) पर देख सकते हैं, जहां ये फिल्म हिंदी भाषा में उपलब्ध है। इस फिल्म को देखने के लिए आपको पूरे महीने बस 199 का सब्सक्रिप्शन लेना है।
यह भी पढ़ें- Tehran फिल्म पसंद आई? देख डालिए OTT पर मौजूद ये 5 एक्शन थ्रिलर फिल्में, Imdb पर मिली है दमदार रेटिंग
Photo Credit- Instagram
मूवी में जॉन अब्राहम जहां दिल्ली पुलिस ऑफिसर राजीव कुमार का किरदार अदा करते हुए दिखाई दिए, तो वहीं उनके अलावा तेहरान में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा से लेकर मानुषी छिल्लर, अली खान, मधुरिमा तुली जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई।
क्या है तेहरान की कहानी?
तेहरान दिल्ली के एक पुलिस ऑफिसर राजीव कुमार के इर्द गिर्द घूमती है, जो ईरान और इजरायल के बीच चल रही तनाव की स्थिति में इंडिया पर इजरायली डिप्लोमेट के ऑफिस के बाहर हुए हमले का सच उजागर करने के लिए तेहरान जाता है। 13 फरवरी 2012 को दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर एक बम ब्लास्ट होता है, जिसमें एक फूल बेचने वाली बच्ची की मौत हो जाती है।
Photo Credit- Instagram
बच्ची की मौत से राजीव को काफी दुख होता है और वह बम ब्लास्ट के पीछे किसका हाथ है ये पता लगाने के लिए निकलता है। इस दौरान फिल्म में दिखाया गया है कि ईरान उसे निशाना बनाता है और इजरायल उसका साथ छोड़ देता है। तेहरान में फंसे राजीव को इंडिया त्याग देता है। फिल्म की कहानी काफी इमोशनल करने के साथ-साथ इंडिया के सबसे बड़े हादसों में से एक घटना के बारे में भी लोगों को अवेयर कराती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।