Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगी शर्त! सस्पेंस से भरी मूवी में आखिर तक नहीं लगा पाएंगे कातिल का पता, OTT पर ट्रेंडिंग बनी 2 घंटे 12 की फिल्म

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 06:49 PM (IST)

    कई फिल्में ऐसी होती हैं जो हमारे जहन में सालों तक बसी रहती है। सिर्फ कहानी ही नहीं बल्कि क्लाइमेक्स और सस्पेंस भी इतना बेहतरीन होता है कि हम अकेले नहीं बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी एक बार वह फिल्म देखने की सलाह जरूर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही क्राइम थ्रिलर फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो OTT पर ट्रेंड कर रही है।

    Hero Image
    सस्पेंस और धांसू क्लाइमेक्स से भरपूर फिल्म OTT पर कर रही है ट्रेंड/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर हर हफ्ते मेकर्स को न कोई नया कंटेट लेकर ऑडियंस के सामने आते हैं। कई फिल्में तो ऐसी होती हैं, जो थिएटर में भले ही न चली हो, लेकिन जब ओटीटी पर आती हैं, तो एक नया इतिहास ही लिख देती हैं। खास तौर पर सस्पेंस थ्रिलर फिल्में। सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर फिल्मों की ओटीटी पर डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है, ऐसे में मेकर्स भी अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको एक ऐसी ही साउथ फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके सस्पेंस को देखकर आप बिल्कुल भी ये समझ नहीं पाओगे की फिल्म में असली कातिल कौन है। अगर आपको महाराजा और द 100 जैसी फिल्में पसंद आई है, तो आपको इस फिल्म का क्लाइमेक्स भी बेहद पसंद आएगा। कौन सी है ये फिल्म जो इस वक्त बनी हुई है OTT पर नंबर 1 और आप इसे कहां देख सकते हैं, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:

    एक लड़की की हत्या से शुरू होती है फिल्म की कहानी

    हम जिस साउथ फिल्म की बात कर रहे हैं, उसकी कहानी एक राम्या नाम की लड़की की हत्या से शुरू होती है, जिसे रासायनिक पदार्थ से भरा इंजेक्शन देकर मारा जाता है। मरने के बाद लड़की को बॉडी नम हो जाती है पूरी तरह से काली पड़ जाती है। पूर्व एडीजीपी ध्रुव गुवारक को अपनी बेटी और इस मौत में कुछ सिमिलैरिटी लगती है, जिसके बाद वह इंस्पेक्टर श्रुति और कांस्टेबल काली की मदद से अनऑफिशियली जांच का जिम्मा संभालने के लिए मुंबई से चेन्नई जाता है।

    यह भी पढ़ें- ये कल्ट क्लाासिक देख ली तो हंस-हंसकर पेट में हो जाएगा दर्द, 8.2 IMDb रेटिंग वाली ये मूवी है Must Watch

    ध्रुव राम्या के ब्वॉयफ्रेंड से पूछताछ करते हुए अपनी इन्वेस्टिगेशन की शुरुआत करता है। उसे लगता है कि वह जल्द ही इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को सुलझा लेगा, लेकिन किलर ऑफिसर से ज्यादा शातिर होता है और अपनी मौत का कोई भी सुराग नहीं छोड़ता है। किलर कौन है इसी का पता लगाने में पुलिस के पसीने छूट जाते हैं। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है मिस्ट्री और सस्पेंस और भी ज्यादा बढ़ता जाता है। क्लाइमेक्स तो पूरी तरह से दिमाग के पेंच खोल देता है। 2 घंटे 12 मिनट की ये फिल्म तमिल भाषा में बनी 'मारगन' है, जो 27 जून 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं मूवी

    ये फिल्म इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर 1 पर चल रही है। अगर आपने अभी तक ये मूवी नहीं देखी है, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं। इस मूवी को IMDB ने 10 में से 6.8 की रेटिंग दी है। मूवी में विजय एंटनी मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ पी. समुथिरकानी, महानदी शंकर, विनोद सागर, रामचंद्रन धुरिराज जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Friday Releases: शुक्रवार को ओटीटी-थिएटर में आएगी बाढ़, 10 सीरीज-फिल्मों के साथ वीकेंड होगा शानदार, देखें लिस्ट: