Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aarya 3: आखिरी बार पंजे निकालने आ रही हैं Sushmita Sen, रिलीज डेट के साथ 'आर्या 3 अंतिम वार' का टीजर हुआ रिलीज

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 02:38 PM (IST)

    Sushmita Sen Aarya 3 Antim Vaar सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की वेब सीरीज आर्या सीजन 3 का नया टीजर सोमवार यानी 8 जनवरी को रिलीज हुआ है। 20 सेकेंड के इस टीजर में पहले पार्ट और दूसरे पार्ट की कुछ झलक दिखाई दी है। इस सीजन की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। जो अब साल 2024 में खत्म होने जा रही है।

    Hero Image
    सुष्मिता सेन आर्या अंतिम वार (Photo X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sushmita Sen Aarya 3 Antim Vaar: सुष्मिता सेन ने साल 2020 में आई वेब सीरीज 'आर्या' (Aarya) से ओटीटी डेब्यू किया था। सुष्मिता का डेब्यू बेहद सफल रहा और उनके एक्शन अवतार को लोगों ने पसंद किया। इसके बाद 2021 में आर्या का सीजन 2 रिलीज हुआ। तीसरे सीजन का पहला पार्ट पिछले साल नवम्बर में आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस क्राइम सीरीज के आखिरी सीजन का अंतिम भाग रिलीज होने वाला है, जिसकी तारीख टीजर के साथ जारी कर दी गई है। आखिरी सीजन के दूसरे भाग को नाम दिया गया है- 'आर्या अंतिम वार'। इस टीजर में क्या है और आखिरी भाग के एपिसोड्स कब रिलीज होंगे, इसकी पूरी जानकारी इस खबर में दी जा रही है। 

    'आर्या अंतिम वार' का शानदार टीजर

    सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की वेब सीरीज आर्या सीजन 3 का नया टीजर 8 जनवरी को रिलीज हुआ। 20 सेकेंड के इस टीजर में पहले पार्ट और दूसरे पार्ट की कुछ झलक दिखाई दी है। वहीं, कुछ नए सीजन की भी झलक देखने को मिल रही है, जिसमें सुष्मिता सेन अपने दुश्मनों से तलवार से लड़ती नजर आ रही है।

    इतना ही नहीं सुष्मिता को गोली भी लगती दिखाई दे रही है। इस दौरान एक्ट्रेस फर्श पर गिर जाती है। इसी के साथ एक्ट्रेस की आवाज में बेहतरीन डायलॉग भी सुनाई देता है। वह कहती है, 'जिस कहानी की शुरुआत मेरे हाथ में नहीं थी। उसका अंत मुझे ही करना था पर वो अंत ऐसा होगा मैंने सोचा नहीं था।

    OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर मनोज बाजपेयी की 'किलर सूप' और टॉम क्रूज की Mission Impossible 7, पूरी लिस्ट

    View this post on Instagram

    A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

    कब रिलीज होगा आर्या 3 का दूसरा भाग?

    'आर्या' सीजन 3 का अंतिम वार 9 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहा है। एक बार फिर सुष्मिता का दमदार एक्शन करते हुए खूंखार अवतार देखने को मिलेगा। टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, अपनी आखिरी सांस लेने से पहले, एक आखिरी बार मेरे पंजे जरूर निकलेंगे।

    क्या है शो की कहानी और स्टारकास्ट?

    आखिरी भाग में आर्या बनी सुष्मिता अपने दुश्मनों से लड़ती नजर आएंगी। यह डच सीरीज पेनोजा का रीमेक है। बच्चों को बचाने की खातिर ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ने वाली आर्या एक घरेलू महिला से माफिया बन जाती है। इस शो का निर्देशन राम माधवानी के साथ संदीप मोदी और विनोद रावत ने किया है। शो में सुष्मिता के अलावा सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया और विकास कुमार अहम किरदारों में हैं। 

    यह भी पढ़ें: OTT पर मौजूद हैं Golden Globe Awards 2024 विजेता फिल्में और वेब सीरीज, पढ़िए- कहां देख सकते हैं?

    comedy show banner
    comedy show banner