Move to Jagran APP

Hunter Web Series Trailer: एसीपी के रोल में सुनील शेट्टी ने दिखाया एक्शन का दम, अमेजन मिनी टीवी पर होगी रिलीज

Hunter Web Series Trailer And Release Date सुनील शेट्टी इससे पहले धारावी में अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में नजर आये थे जो उनकी डेब्यू वेब सीरीज थी। इस बार सुनील एक तेज तर्रार एक्शन करने वाले पुलिस अफसर के रोल में दिखेंगे।

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthPublished: Tue, 14 Mar 2023 05:22 PM (IST)Updated: Tue, 14 Mar 2023 05:22 PM (IST)
Suniel Shetty Web Series Hunter Release Date and Trailer. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। एमएक्स प्लेयर की धारावी से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने के बाद सुनील शेट्टी अब अमेजन मिनी टीवी की सीरीज हंटर- टूटेगा नहीं, तोड़ेगा में नजर आएंगे। इस एक्शन थ्रिलर सीरीज में सुनील पुलिस अफसर के किरदार में जमकर तोड़फोड़ करते दिखेंगे।

loksabha election banner

मंगलवार को सीरीज के ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज डेट जारी कर दी गयी। शो में सुनील के साथ एशा देओल, राहुल देव, करणवीर शर्मा और बरखा बिष्ट भी अहम किरदारों में हैं।

एक्शन के साथ सुनील की ओटीटी स्पेस में वापसी

ट्रेलर की शुरुआत फ्लैशबैक मोंटाज के साथ होती है। एसीपी विक्रम को एक फर्जी केस में फंसा दिया जाता है, जिससे उसे पुराना हिसाब चुकता करने का मौका मिल जाता है। सुनील ऐसे पुलिस अफसर के किरदार में हैं, जो अपने तरीके से काम करता है। उसके तौर-तरीके पारम्परिक नहीं हैं। विक्रम वन मैन आर्मी है। एशा देओल फ्रीलांस जर्नलिस्ट के रोल में हैं। हालांकि, यह किरदार कहानी में अहम मोड़ लेकर आता है, जब विक्रम को एक महिला को खोजने का जिम्मा दिया जाता है। 

ट्रेलर लॉन्च से उत्साहित सुनील शेट्टी ने कहा- "मेरा किरदार बहुत दिलचस्प है और उसमें एक ऐसी खासियत है, जिससे दर्शक उसके बारे में और जानना चाहेंगे। मुझे एसीपी विक्रम सिन्हा की भूमिका निभाने में बहुत मजा आया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस शो का लुत्फ उठाएंगे।''

परतदार हैं सभी किरदार- एशा देओल

राहुल देव अपने किरदार को लेकर कहा कि सीरीज के सभी चरित्रों को सोच-विचार कर लिखा गया है। मेरा किरदार तेज-तर्रार है, जिसकी अपनी रूल-बुक है और वह आखिर तक इसको फॉलो करना पसंद करता है। कई ट्विस्ट्स के साथ इसकी कहानी भी काफी दिलचस्प है। एशा देओल ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा, “मैंने पहली बार में ही इस रोल के लिए हां कर दी थी और इसकी सबसे बड़ी वजह इसकी अप्रत्याशित कहानी के साथ परतदार किरदार हैं, जो कहीं ना कहीं रिलेटेबल भी हैं।”

22 मार्च को होगी रिलीज

हंटर का निर्देशन प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा ने किया है, जबकि इसका निर्माण यूडली फिल्म्स द्वारा किया गया है। सीरीज 22 मार्च को अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम की जाएगी, जहां यह मुफ्त देखी जा सकती है। फिल्म की सहयोगी स्टार कास्ट में मिहिर आहूज, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत, स्मिता जयकर और पवन चोपड़ा शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: Satish Kaushik OTT Films and Series- स्कैम 1992 से कागज और छतरीवाली तक, OTT स्पेस में खूब सक्रिय थे सतीश कौशिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.