Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Su From So OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, नहीं देखी होगी ऐसी हॉरर कॉमेडी

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:57 PM (IST)

    तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म सु फ्रॉम सो (Su Fro So) में शनील गौतम और जेपी थुमिनाद ने अभिनय किया है। 25 जुलाई को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं मिली। अब यह फिल्म कन्नड़ तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।

    Hero Image
    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शनील गौतम और जेपी थुमिनाद अभिनीत तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन टिकट खिड़कियों पर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। लेकिन हर गुजरते दिन के साथ इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखी गई। यह फिल्म इस समय ओटीटी पर मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। अगर आप घर बैठे आराम से यह फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं? तो आज हम आपके सभी सवालों का जवाब देने के लिए आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "सु फ्रॉम सो" (Su from So) 9 सितंबर को कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसकी सूचना जारी कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Mirzapur फिल्म में विक्रांत मैसी नहीं निभाएंगे बबलू पंडित का रोल, पंचायत फेम इस एक्टर ने किया रिप्लेस

    सु फ्रॉम सो की कहानी क्या है?

    यह हॉरर कॉमेडी फिल्म एक लड़के के मासूम प्यार की कहानी है, जो इलाके में अजीबोगरीब घटनाओं को जन्म देता है। इससे स्थानीय लोगों को लगता है कि वह अपनी भावनाओं के साथ एक भूत लेकर आया है। सु फ्रॉम सो में शनील गौतम ने रवि उर्फ ​​अन्ना, जेपी थुमिनाद ने अशोक, संध्या अरकेरे ने भानु, प्रकाश थुमिनाद ने चंद्रा, दीपक राय पनाजे ने सतीशा, माइम रामदास ने यदु, राज बी शेट्टी ने करुणाकर उर्फ ​​गुरुजी, पुष्पराज बोलर ने भावा और ममता शेट्टी ने चंद्रा की पत्नी माला की भूमिका निभाई है। सु फ्रॉम सो का लेखन और निर्देशन जेपी थुमिनाद ने किया है। इस कन्नड़ हॉरर कॉमेडी फिल्म को शशिधर शेट्टी बड़ौदा, रवि राय कलासा और राज बी शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है।

    सु फ्रॉम सो का बजट कितना है?

    यह फिल्म लगभग 5.5 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में 85.9 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दुनिया भर में फिल्म का कलेक्शन 114.75 करोड़ रुपये है।

    यह भी पढ़ें- भाई साहब ये होता है सस्पेंस! OTT पर आते ही फिल्म बन गई ट्रेंडिंग, IMDB पर मिली है धांसू रेटिंग

    comedy show banner
    comedy show banner