7.5 IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म की कहानी दहला देगी दिल, OTT पर देखने के बाद दिमाग में बस जाएगा खौफ
ओटीटी पर साल 2023 में आई एक फिल्म की चर्चा काफी चलती है। इसमें अभिषेक बनर्जी शुभम वर्धन और मिया माल्सेर जैसे कलाकारों ने काम किया है। इसमें एक मजदूर महिला की 5 महीने की बेटी का अपहरण हो जाता है और शक रमन पर जाता है। आइए जानते हैं कि मूवी को किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच आमतौर पर कुछ बेहतरीन सीरीज और फिल्मों का जिक्र चलता है। ड्रामा-थ्रिलर देखने वालों की संख्या भी कम नहीं है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग इस तरह की मूवी की तलाश करते रहते हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ खोज रहे हैं, तो साल 2023 की एक चर्चित फिल्म को जरूर देख लें। इसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। इतना ही नहीं, फिल्म का सस्पेंस देखने के बाद आपको तगड़ा झटका लग सकता है।
1 घंटे 34 मिनट की इस फिल्म की कहानी आपको पूरी तरह से जोड़े रखने का काम करेगी। इससे आपका नजरें चुराना बेहद मुश्किल काम हो जाएगा। इस मूवी की खास बात है कि इसमें आपको सस्पेंस का पूरा डोज देखने को मिलेगा। यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसमें आपको एक खास संदेश भी देखने को मिलेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है इस फिल्म का नाम?
करण तेजपाल की निर्देशित यह फिल्म काफी चर्चा में रही है। इसमें अभिषेक बनर्जी, शुभम वर्धन और मिया माल्सेर समेत कई पॉपुलर स्टार्स ने इसमें काम किया है और यही कारण है कि फिल्म की खूब चर्चा लोगों के बीच हुई। इसका नाम स्टोलन है, जो साल 2023 में रिलीज हुई और ओटीटी पर दस्तक देने के बाद फिल्म को लोगों से भरपूर प्यार मिला।
Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- रियल लाइफ घटनाओं पर आधारित हैं ये सीरीज, कुछ कहानियां झकझोर देंगी आपका दिल
स्टोलन फिल्म की कहानी क्या है?
सिनेमा के जगत में हमेशा चर्चा चलती है कि फिल्म हो या सीरीज उसकी कहानी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। अगर मूवी की कहानी मजबूत है, तो वह दर्शकों को सिनेमाघरों या ओटीटी पर खुद आकर्षित करेगी। स्टोलन मूवी पर यह बात लागू होती है। बता दें कि इसकी कहानी राजस्थान के एक छोटे से रेलवे स्टेशन से शुरू होती है, जहां एक मजदूर महिला झुंपा अपनी 5 महीने की बेटी के साथ लेटी होती है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट आता है, जब गौत्तम यानी अभिषेक बनर्जी अपने भाई रमन (शुभम वर्धन) को लेने पहुंचता है, लेकिन जब उस महिला की बेटी का अपहरण हो जाता है, तो उसका पूरा शक रमन पर जाता है।
Photo Credit- IMDb
इसके आगे कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आता है, जिसकी कहानी जानने के लिए आपको खुद फिल्म देखनी होगी। फिल्म का सस्पेंस देखकर भी थोड़ी हैरानी महसूस हो सकती है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं मूवी
स्टोलन को देखना चाहते हैं, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। खास बात है कि इस मूवी को आईएमडीबी पर 7.5 की रेटिंग मिली है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो वीकेंड पर भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।