Special Ops Season 2 Trailer: देश पर मंडराया साइबर वॉर का खतरा! स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का दमदार ट्रेलर हुआ आउट
स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन (Special Ops Season 2) ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस शो का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। साल 2020 में इसका पहला पार्ट आया था जिसे काफी पसंद किया गया। अब मेकर्स ने सीरीज के सीजन 2 का ट्रेलर जारी किया है। आइए जानते हैं कि सीरीज कब और कहां रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क नई दिल्ली। स्पेशल ऑप्स को ओटीटी के बेहतरीन शो में से एक माना जाता है। साल 2020 में इसका पहला सीजन आया था और अब करीब 5 साल बाद दूसरे सीजन का इंतजार खत्म होने वाला है। हाल ही में मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया है। इस दमदार ट्रेलर में देखने को मिला है कि कैसे देश पर साइबर वॉर का खतरा मंडरा रहा है। सीजन 2 का दमदार ट्रेलर वीडियो आते ही छा गया है। ओटीटी लवर्स इसके प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आप इसे कब और कहां देख पाएंगे।
स्पेशल ऑप्स सीजन 2 (Special Ops Season 2) के आधिकारिक ट्रेलर में देखने को मिला कि इस बार मामला और ज्यादा बड़ा होने वाला है। दरअसल, सीजन 2 की कहानी साइबर वॉर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया है किस तरह से हर कोई निशाने पर है। वहीं, कुल मिलाकर ट्रेलर दमदार लग रहा है और दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है।
स्पेशल ऑप्स 2 की रिलीज डेट
ओटीटी लवर्स इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब ट्रेलर के साथ मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। स्पेशल ऑप्स 2 का प्रीमियर 11 जुलाई, 2025 (Special Ops Season 2 Release Date) को होगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बता दें कि इसे जियो हॉटस्टार पर उतारा जाएगा।
ये भी पढ़ें- संगीत में हो रहा AI का प्रयोग, लेकिन उसमें वो बात नहीं; जानिए Special Ops के संगीतकार Advait Nemlekar की राय
एक साथ रिलीज किए जांएगे सीजन 2 के एपिसोड
अगर आप पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 देख रहे हैं, तो आसानी से समझ सकते हैं कि सीरीज के एपिसोड एक साथ ना आने का दुख क्या होता है। खैर, स्पेशल ऑप्स सीजन 2 को लेकर अच्छी बात यह है कि इसके सभी एपिसोड एक साथ ही ओटीटी पर रिलीज किए जाएंगे। ऐसे में आप तमाम एपिसोड का लुत्फ एक साथ उठा सकते हैं।
Photo Credit- IMDb
स्पेशल ऑप्स सीजन 2 में विलेन के रोल में ताहिर राज नजर आएंगे। ट्रेलर में उनकी झलक देखने को मिली और देखने में ही वह स्टाइलिश और खतरनाक लग रहे हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी शो को और बेहतर बना सकती है। इसके अलावा, अन्य कलाकारों ने भी ट्रेलर में ध्यान खींचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।