Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SonyLIV New Shows: सोनी-लिव पर आने वाले हैं छह नये शोज, 'स्कैम 2003' और 'तनाव सीजन 2' का एलान

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 12:57 PM (IST)

    SonyLIV New Shows सोनी-लिव ने जिन शोज का एलान किया है उनमें कुछ शोज नये हैं और कुछ के अगले सीजन आ रहे हैं। इनमें तनाव भी शामिल है जिसका पहला सीजन पिछले साल आया था। स्कैम की अगली कड़ी भी पाइपलाइन में है।

    Hero Image
    SonyLIV Applause Entertainment Announce Six New Shows. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी स्पेस में सोनी-लिव ने कई सफल वेब सीरीज दी हैं। इनमें स्कैम 1992, महारानी और रॉकेट ब्वॉज का नाम लिया जा सकता है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को छह नये शोज का एलान किया है। इनमें से दो नये टाइटल हैं, जबकि चार नये सीजन हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी-लिव के इन सभी शोज का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। अप्लॉज की ओर से साझा की गयी जानकारी के मुताबिक, नये शोज के नाम कफस और 36 डेज हैं। इनके अलावा तनाव सीजन 2, अनदेखी सीजन 3, अवरोध सीजन 3 और स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी शोज आने वाले हैं। 

    तनाव 2

    तनाव, इजराइयी वेब सीरीज फौदा का रीमेक है। यह सीरीज 2022 में रिलीज हुई थी। सुधीर मिश्रा निर्देशित सीरीज के पहले एपिसोड में मानव विज, अरबाज खान, दानिश हुसैन, एकता कौल, एमके रैना, रजत कपूर, राजेश जैस, सत्यदीप मिश्रा, शशांक अरोड़ा, जरीना बहाव और वलूशा डिसूजा ने अहम किरदार निभाये थे। 

    अनदेखी 3

    अनदेखी क्राइम थ्रिलर शो है। इसका पहला सीजन 2020 में आया था, वहीं दूसरा सीजन पिछले साल रिलीज हुआ था। आशीष आर शुक्ला निर्देशित इस सीरीज में दिब्येंदु भट्टाचार्य, सूर्य शर्मा, आंचल सिंह, हर्ष छाया और अंकुर राठी अहम किरदार निभाते हैं। 

    अवरोध 3

    अवरोध सोनी-लिव के सबसे चर्चित शोज में शामिल है, जो सैन्य बलों के शौर्य को प्रदर्शित करता है। राज आचार्य निर्देशित शो का पहला सीजन 2020 में आया था, जबकि दूसरी सीजन 2022 में रिलीज हुआ था। शो में अमित साध, विक्रम गोखले, नीरज काबी, दर्शन कुमार, अनंत महादेवन और मधुरिमा टुली ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं।

    स्कैम 2003

    पिछले कुछ वक्त में ओटीटी पर जिन शोज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, उनमें से एक 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' है। हंसल मेहता निर्देशित सोनी-लिव के इस शो में शेयर बाजार का घोटाला दिखाया गया था। स्कैम फ्रेंचाइजी के तहत हंसल अब 'स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी' लेकर आ रहे हैं। यह अब्दुल करीम तेलगी के बेहद चर्चित स्टाम्प घोटाले पर आधारित है। इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।