Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar Ka Muqaddar OTT Release: हीरों की हेरा-फेरी का सारा खेल, ओटीटी पर कब और कहां देखें सस्पेंस थ्रिलर

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 03:47 PM (IST)

    बेबी से लेकर अ वेडनेसडे जैसी फिल्मों से तो निर्देशक नीरज पांडे ने दर्शकों को कुछ नया परोसा ही है लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उन्होंने द फ्रीलांसर और स्पेशल ऑप्स के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना दबदबा बनाया। अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सस्पेंस से भरपूर फिल्म सिकंदर का मुकद्दर रिलीज होने वाली है। कब और कहां आप ये फिल्म देख सकते हैं पढ़ें डिटेल्स

    Hero Image
    सिकंदर का मुकद्दर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब और कहां देखें/ Photo- Youtube screenshot

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी आजकल सबकी पसंद है, क्योंकि अब लोगों को घर बैठे ये सोचना नहीं पड़ता कि वह अपना मनोरंजन कैसे करें। डिजिटल प्लेटफॉर्म के बढ़ते क्रेज को देखकर बड़े-बड़े निर्देशक निर्माता भी अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नए क्रिएटिव आइडियाज के साथ दर्शकों के लिए हर हफ्ते कुछ नया लाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात ये है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मेकर्स न सिर्फ वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, बल्कि अब कई मूवीज भी बन रही हैं, जिनके लिए शायद ऑडियंस थिएटर तक जाने की जहमत नहीं उठाते।

    अब जल्द ही सस्पेंस से भरपूर ऐसी ही एक फिल्म रिलीज के लिए तैयार है, जिसका टाइटल है 'सिकंदर का मुकद्दर'। ये वेब फिल्म कब और कहां आप देख सकते हैं और क्या है नीरज पांडे की इस फिल्म की कहानी, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स:

    क्या है 'सिकंदर का मुकद्दर' की कहानी?

    सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर दो हफ्ते पहले मेकर्स ने रिलीज किया था। इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे पीसीओ से एक शख्स कॉल करता है और उन्हें धमकी देता है कि उनके डायमंड एग्जीबिशन में चोरी होने वाली है, रोक सको तो रोक लो..इसके बाद शुरू होती है पूरी कहानी, जब गोलियों के बीच एग्जीबिशन से रेड सॉलिटेयर की चोरी हो जाती है और वहां छानबीन करने आता है इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह, जो हीरों की चोरी की पूरी छानबीन करता है।

    यह भी पढ़ें: Sikandar ka Muqaddar: 60 करोड़ की चोरी पर फंसा पेंच, सस्‍पेंस से भरपूर है 'सिकंदर का मुकद्दर' का ट्रेलर

    हालांकि, उसके शक के घेरे में कोई और नहीं,बल्कि वहीं के कर्मचारी, मंगेश देसाई, कामिनी सिंह और सिकंदर शर्मा आते हैं। वह चोरी के मामले में उनसे पूछताछ करता है, लेकिन तभी कामिनी और सिकंदर शहर से गायब होकर आगरा चले जाते हैं।

    पहले ही जसविंदर सिंह की आंखों में वह खटके हैं, ऐसे में दोनों को भागना बहुत ही महंगा पड़ जाता है। अब इनमें से कौन असली चोर है, जिसने आंखों के सामने से 50 से 60 करोड़ के रेड सोलेटियर गायब किए हैं, इसका खुलासा कुछ दिनों में हो ही जाएगा।

    नीरज पांडे की ये फिल्म है सस्पेंस से भरपूर

    नीरज पांडे वैसे तो हर जॉर्नर की फिल्में बनाते हैं, लेकिन उनकी अधिकतर फिल्में सस्पेंस, थ्रिलर और क्राइम से भरपूर होती हैं। साल 2008 में फिल्म बतौर निर्देशक 'अ वेडनेसडे' से अपनी शुरुआत करने वाले निर्देशक ने स्पेशल 26, बेबी, अय्यारी और औरों में कहां दम था जैसी कई ऐसी फिल्में बनाई, जिनकी कहानी दर्शकों को खूब भाई।

    Photo Credit- Youtube

    थिएटर ही नहीं, ओटीटी पर भी उन्होंने स्पेशल ऑप्स के दो सफल सीजन के अलावा द फ्रीलांसर बनाई, जिसमें भरपूर एक्शन थ्रिलर और क्राइम देखने को मिला। अपने इसी कार्य को अब वह आगे बढ़ा रहे हैं और ऑडियंस के लिए 'सिकंदर का मुकद्दर' के साथ एक भरपूर सस्पेंस से भरपूर फिल्म लेकर आ रहे हैं।

    कब और कहां देख सकते हैं आप 'सिकंदर का मुकद्दर'?

    'सिकंदर का मुकद्दर' देखने के लिए दर्शकों में कितनी उत्सुकता है, इस बात का अंदाजा आप मूवी को Youtube पर मिले व्यूज से ही लगा सकते हैं। इस मूवी को दो हफ्तों में टोटल 4 करोड़ 53 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

    इस मूवी में जिमी शेरगिल पुलिस ऑफिसर बनकर अपने धाकड़ अंदाज से चोरों की हालत खस्ता कर रहे हैं। 'सिकंदर का मुकद्दर' आप 29 नवंबर को सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Netflix पर इन हिंदी वेब सीरीज का दबदबा, IMDB रेटिंग में सबसे अव्वल रहे हैं ये थ्रिलर