Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Showtime से लेकर The Fame Game तक, इन वेब सीरीज में देखने को मिली बॉलीवुड की असलियत

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 10:52 PM (IST)

    बॉलीवुड में अभी तक अलग-अलग शैलियों पर कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं। इसी में से कुछ सीरीज ऐसी भी हैं जो बॉलीवुड की ही असलियत को दिखाती हैं। इस लिस्ट में हाल ही में रिलीज हुई इमरान हाशमी स्टारर शोटाइम से लेकर द फेम गेम जुबली समेत कई शामिल हैं। चलिए देखते हैं इन्हें किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

    Hero Image
    वेब सीरीज में देखने को मिली बॉलीवुड की असलियत (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में ऐसी कई वेब सीरीज बनी हैं, जिसमें रोमांस, एक्शन और ड्रामा काफी कुछ देखने को मिला। इसके साथ ही कुछ ऐसी भी वेब सीरीज हैं, जिसमें दर्शकों को बॉलीवुड के अंदर की असलियत भी देखने को मिली। इस लिस्ट में इमरान हाशमी स्टारर 'शोटाइम' से लेकर 'द फेम गेम' तक कई सीरीज शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलिए जानते हैं उन वेब सीरीज के बारे में। इसके साथ ही आप इन वेब सीरीज को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Prime Video ने किया नये शोज का एलान, 'आउटर रेंज 2' और 'इंस्पेक्टर ऋषि' की रिलीज डेट आउट

    शोटाइम

    हाल ही में 8 मार्च को रिलीज हुई वेब सीरीज 'शोटाइम' सुर्खियों में बनी हुई है। इस सीरीज में इमरान हाशमी, महिमा मकवाना और नसीरुद्दीन शाह समेत कई स्टर्स नजर आए। इस सीरीज में इनसाइडर-आउटसाइडर, नेपोटिज्म से लेकर पावर की लड़ाई तक कई चीजों को दिखाया गया है।

    करोड़ों लोगों की इस इंडस्ट्री में कैमरे के पीछे आखिर क्या चलता है। यह सब आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा। 'शोटाइम' को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

    जुबली

    विक्रमादित्‍य मोटवानी के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज जुबली में रेट्रो युग की कहानी देखने को मिलती है। आजादी और अंग्रेजों के बीच चल रही जद्दोजहद के बीच कैसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री बसी, यही इस सीरीज में दिखाया गया है। अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी स्टारर इस सीरीज को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।

    फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स

    करण जौहर के बैनर तले बने शो फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में बॉलीवुड की चार पत्नियों की कहानी देखने को मिली और इसके साथ ही उनकी असल जिंदगी को पर्दे पर भी उतारने की कोशिश की गई। इस सीरीज के अभी तक दो पार्ट आ गए हैं और जल्द ही इसका तीसरा पर भी आने वाला है। फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    द फेम गेम

    बेजॉय नांबियार, करिश्मा कोहली के निर्देशन में बनी माधुरी दीक्षित नेने, संजय कपूर, मानव कौल और सुहासिनी मुले स्टारर यह वेब सीरीज फिल्मी दुनिया का फेक सच सबके सामने लाती है। इस सीरीज को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी

    करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी में आपको बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की जिंदगी की अनसुनी दास्तान देखने को मिलेगी। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Raat Jawan Hai: 'बच्चे हो जाने का मतलब बूढ़ा होना नहीं होता', 'जवां' पैरेंट्स की कहानी सुमीत व्यास का नया शो