Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gullak Season 4 की शूटिंग हुई शुरू, अमन ने मिश्रा फैमिली की फोटो शेयर कर दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Tue, 26 Dec 2023 12:17 PM (IST)

    Gullak New Season 4 Announced एक बार फिर वेब सीरीज गुल्लक का नया सीजन आ रहा है। इसका खुलासा गुल्लक फेम हर्ष मायर (Harsh Mayar) ने सोशल मीडिया पर उसका खुलासा किया है । एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर गुल्लक कास्ट संग फोटो शेयर कैप्शन में लिखा ये चार लोग एक साथ? इसका केवल एक ही मतलब हो सकता है।

    Hero Image
    गुल्लक का सीजन 4 (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।   Gullak New Season 4 Announced: वेब सीरीज 'गुल्लक' जिसके किस्से मिडिल क्लास वाले रहे हैं और फैंस ने इन किस्सों को खूब प्यार दिया है। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों से 'गुल्लक' की पूरी कास्ट को भरपूर प्यार भी मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अब मेकर्स इस सीरीज का नया सीजन भी लेकर आ रहे हैं। जी हां, अगर भी गुल्लक के फैन है तो दिल थाम कर बैठ जाइए क्योंकि इस सीरीज का सीजन 4 आने वाला है।

    यह भी पढ़ें- Harsh Mayar Wedding: Gullak एक्टर हर्ष मायर ने रचाई शादी, प्यारी सी दुल्हनिया संग शेयर की पहली तस्वीर

    जल्द आ रहा है गुल्लक का सीजन 4

    गुल्लक देखने का मतलब कोई सीरीज या फिल्म नहीं, बल्कि आपकी अपनी जिंदगी का ही कोई किस्सा है। अब फिर एक और गुल्लक नए-नए किस्सों से भरने वाली है तो उसे तोड़ने के लिए आप तैयार हो जाए। गुल्लक फेम हर्ष मायर (Harsh Mayar) ने सोशल मीडिया पर उसका खुलासा किया है।

    एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर गुल्लक कास्ट संग फोटो शेयर कैप्शन में लिखा, ये चार लोग एक साथ? इसका केवल एक ही मतलब हो सकता है...#loading ##Gullak।  एक्टर के इस पोस्ट से साफ-साफ जाहिर हो चुका है कि जल्द एक बार फिर वह अपना भोले चेहरे के साथ लोगों को मनोरंजन करने आ रहे हैं।

    खुशी से झूमे फैंस

    यह भी पढ़ें- Exclusive: इसलिए एक्टिंग छोड़ना चाहते थे नेशनल अवॉर्ड विनर Harsh Mayar, 'गुल्लक 4' को लेकर दिया बड़ा अपडेट

    हर्ष मायर (Harsh Mayar) की इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खुशी से झूम रहे है। लगातार फैंस हर्ष की पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, सीजन 4 कब आ रहा है भाई। दूसरे फैन ने लिखा, क्या भाई सीजन 4 लोड हो रहा है? तीसरे फैन ने लिखा, अनु अनु का भाई अनु की मम्मी अनु के पापा। चौथे फैन ने लिखा, वाह, वाह, गुलक्ककक सीजन 3, तुम्हें देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता यार। एक अन्य फैन ने लिखा, इंतजार नहीं कर सकते...इंतजार नहीं कर सकते। हालांकि, अभी रिलीज डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।