Sunny Leone संग नजर आएंगे शत्रुघ्न सिन्हा, इस वेब सीरीज से ओटीटी पर करेंगे डेब्यू
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। बड़े पर्दे पर अपनी अभिनय की छाप छोड़ने के बाद अब वह जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। अभिनेता की पहली वेब सीरीज गैंग्स ऑफ गाजियाबाद (Gangs Of Ghaziabad) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसमें एक्टर के साथ सनी लियोनी भी नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिल्वर स्क्रीन के साथ-साथ अब ओटीटी का क्रेज भी काफी बढ़ गया है। बड़े-बड़े फिल्म कलाकार डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ रुख कर रहे हैं। इस कड़ी में अब अगला नाम दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का जुड़ रहा है। 70 के दशक में अपने अभिनय के हुनर का लोहा मनवाने वाले शत्रुघ्न जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं।
उनकी पहली वेब सीरीज गैंग्स ऑफ गाजियाबाद (Gangs Of Ghaziabad) का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें वह बी टाउन एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के साथ दिख रहे हैं।
गैंग्स ऑफ गाजियाबाद का फर्स्ट लुक आउट
निर्देशक नागेंद्र चौधरी के डायरेक्शन में बनने वालीं वेब सीरीज गैंग्स ऑफ गाजियाबाद का नाम इस समय चर्चा में है। जिसकी वजह से शत्रुघ्न सिन्हा हैं, जो इस सीरीज के जरिए ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे।
मेकर्स की तरफ से इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें शत्रुघ्न हाथ में बंदूक लिए दिख रहे हैं। उनके साथ गैंग्स ऑफ गाजियाबाद सीरीज में सनी लियोनी, आशुतोष राणा, माहिरा शर्मा, मुकेश तिवारी, जतिन शर्मा और अभिमन्यु सिंह जैसे कई फिल्म कलाकर अहम किरदारों में मौजूद हैं।
इस सीरीज की कहानी 90 के दशक में गाजियाबाद के लोकल गैंग्स वॉर पर बेस्ड बताई जा रही है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है।
इन मूवीज के लिए जाने जाते हैं शत्रुघ्न सिन्हा
धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और जितेंद्र की तरह शत्रुघ्न सिन्हा भी इंडस्ट्री के वो कलाकार हैं, जिन्होंने अपने दौर में शानदार मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। एक्टर के खामोश वाले डायलॉग को भला कभी कोई भूल सकता है। ऐसे में अब ओटीटी पर उन्हें देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।