Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे...' Pankaj Udhas के निधन पर Shatrughan Sinha ने जताया दुख

    Pankaj Udhas Passes Away पंकज उधास जी (Pankaj Udhas) का इस तरह जाना कई लोगों को सदमा दे गया है। महज 72 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। मंगलवार सुबह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपने दोस्त को याद करते हुए उनके निधन पर दुख जताया।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Tue, 27 Feb 2024 10:04 AM (IST)
    Hero Image
    शत्रुघ्न सिन्हा और पंकज उधास (Photo X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pankaj Udhas Passes Away: मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) का सोमवार को निधन हो गया था। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। गायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

    मंगलवार को 3 से 5 बजे के बीच उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पंकज उधास के जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक छाया हुआ है। फिल्मी सितारे सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मंगलवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Pankaj Udhas के निधन से गम में डूबा बॉलीवुड, मनोज बाजपेयी से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ने दी श्रद्धांजलि

    शत्रुघ्न सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि

    शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने एक्स अकाउंट पर पंकज उधास (Pankaj Udhas) संग अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ''हमारे बहुत करीबी, प्रिय पारिवारिक मित्र, जाने-माने सबसे चहेते, प्रतिभाशाली कलाकार, ग़ज़ल गायक/राजा पंकज उधास के निधन से दुख हुआ। उन्होंने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज से दिल जीत लिया और जैसा कि मैंने दिवंगत और महान जगजीत सिंह के बारे में कहा, पंकज उधास को भी दुर्लभतम इंसान कहा जा सकता है।

    उनकी सर्वश्रेष्ठ रचनाए 'चिट्ठी आई है' 'और आहिस्ता कीजिये बातें' और 'अशिता आहिस्ता' थीं...उनका अचानक निधन एक सदमे के रूप में आता है। हम उन्हें याद करेंगे, क्योंकि वह अपनी चिरस्थायी धुनों के माध्यम से हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। इस कठिन समय में उनके पूरे परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, शुभचिंतकों और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना और प्रार्थना शांति।

    जानें कब और कहा होगा अंतिम संस्कार

    यह भी पढ़ें- 'चिट्ठी आएगी हमेशा याद दिलाएगी...' Pankaj Udhas के निधन पर भावुक हुए Mahesh Bhatt

    पंकज उधास (Pankaj Udhas) की बेटी नायाब उधास ने देर रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें गायक के अंतिम संस्कार की जानकारी दी थी। इस पोस्ट में लिखा था, बहुत भारी मन से हम, आपको बता रहे हैं कि लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को उनका निधन हुआ। अंतिम संस्कार मंगलवार 27 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में होगा।