5 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज को भूलकर भी ना करें मिस, IMDb पर मिली है 9.1 की रेटिंग
ओटीटी पर स्कैम पर आधारित एक सीरीज को खूब पसंद किया गया है। हंसल मेहता की निर्देशित इस सीरीज में काम करने वाले लीड एक्टर की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। सीरीज की कहानी की भी सराहना हुई। इतना ही नहीं आईएमडीबी पर भी इस सीरीज को तगड़ी रेटिंग मिली।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स अक्सर कुछ बेहतरीन सीरीज देखने की तलाश में लगे रहते हैं। इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग कंटेंट आधारित सीरीज ट्रेंड कर रही हैं। आज एक ऐसी सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसकी कहानी स्कैम पर आधारित है और उसे ओटीटी पर तगड़ी रेटिंग मिली है।
सिनेमाघरों में जहां दिग्गज कलाकारों की फिल्मों को ज्यादा सफलता मिलती है। वहीं, ओटीटी पर बीते कुछ समय से उन सीरीज ने कब्जा जमाया है, जिनमें ना कोई बड़ा स्टार था और बजट भी ज्यादा बड़ा नहीं था। यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसके हिट होने के बाद लीड एक्टर की किस्मत भी बदल गई थी।
स्कैम पर आधारित है यह सीरीज
हंसल मेहता की निर्देशित 'स्कैम 1992' भारतीय शेयर बाजार घोटाले पर आधारित है। इस सीरीज में प्रतीक गांधी ने लीड रोल की भूमिका निभाई और इसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया। बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत में हर्षद मेहता के जीवन से होती है और फिर दिखाया जाता है कि वह कैसे बिग बुल बनने की जर्नी पर निकलते हैं।
Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- Raakh OTT Release: 'राख' से उठेगी न्याय की चिंगारी, सस्पेंस थ्रिलर लेकर आ रहे Ali Fazal, कब और कहां होगी रिलीज?
आईएमडीबी पर मिली है वेब सीरीज को तगड़ी रेटिंग
अगर आपने प्रतीक गांधी स्टारर इस सीरीज को अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर इसे देख सकते हैं। आज भी इसका नाम देश की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है।
Photo Credit- IMDb
स्कैम 1992 की रेटिंग की बात करें, तो इसे 10 में से 9.3 की रेटिंग मिली है। खास बात यह है कि ये पूरी दुनिया की टॉप रेडेट सीरीज में से भी एक है। ओटीटी लवर्स ने भी इस सीरीज को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। बीते कुछ समय से यह सीरीज ओटीटी पर लगातार राज कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।