Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान का बच्चों को तोहफा, Disney+Hotstar पर रिलीज हुई 'दबंग' की एनिमेटेड सीरीज

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 05:39 PM (IST)

    सलमान खान के छोटे- छोटे फैंस के लिए उनकी फिल्म दबंग को एनिमेटेड सीरीज के रूप में रिलीज किया गया है। सलमान खान ने हाल ही में खुद इस बात का अनाउंसमेंट किया है और बताया है कि उनकी ये फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है।

    Hero Image
    सलमान खान, दबंग एनिमेटेड सीरीज, फोटो साभार: Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दबंग यानी कि सलमान खान ने अपने नन्हें- मुन्ने फैंस के लिए एक तोहफा दिया है। दरअसल सलमान खान के छोटे- छोटे फैंस के लिए उनकी फिल्म 'दबंग' को एनिमेटेड सीरीज के रूप में रिलीज किया गया है। सलमान खान ने हाल ही में खुद इस बात का अनाउंसमेंट किया है और बताया है कि उनकी ये फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए हाल ही में एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सलमान खान ने 'दबंग' की एनिमेटेड सीरीज का प्रोमो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'बच्चों से याद आया, स्वागत नहीं करोगे हमारा? चुलबुल पांडे लैंड हो रहे हैं डिज्नी+ हॉटस्टार पर। वही एक्शन, वही मस्ती, लेकिन एक नये अवतार में!'

    'दबंग' की इस एनिमेटेड सीरीज में सुपर कॉप चुलबुल पांडे (सलमान खान), छेदी सिंह (सोनू सूद), रज्जो (सोनाक्षी सिन्हा) और प्रजापति जी (दिवंगत विनोद खन्ना) भी एनिमेटेड अवतार में नजर आएंगे। ये सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर 30 मई को सुबह 10 बजे रिलीज हो गई है। इस सीरीज को खासकर बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है। इस सीरीज का निर्माण एनिमेशन स्टूडियो कॉस्मोस - माया के अंतर्गत किया गया है।

    बीते साल इस सीरीज का अनाउंसमेंट करते हुए अरबाज कान ने बताया था, 'इस माध्यम से आपको कहानी बयां करने में रचनात्मक स्वतंत्रता मिलती है और हम लंबी कहानियों की बजाय छोटी-छोटी कहानी पर ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं। चुलबुल का किरदार काफी व्यपापक है और एनिमेशन के जरिए इसे एक नए अंदाज में दिखाया जाएगा।'

    बता दें कि सलमान खान की 'दबंग' फ्रैंचाइजी की अब तक तीम फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। तीनों फिल्मों को सलमान खान के फैंस का खूब प्यार मिला है। तीनों ही फिल्में बड़े पर्दे पर ब्लॉबस्टर हिट साबित हुई थीं।

    'बड़े अच्छे लगते हैं' को हुए 10 साल पूरे, एकता कपूर को याद आई राम और प्रिया की नोकझोंक

    comedy show banner
    comedy show banner