Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaar OTT Release Confirm: ओटीटी पर भी देख सकेंगे 'सालार', इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी प्रभास की फिल्म

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 05:35 PM (IST)

    Salaar OTT Release Confirm साल 2023 में कई फिल्में रिलीज हुईं। इनमे सबसे आखिर में रिलीज हुई फ़िल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया। दमदार एक्शन सीन और प्रभास व पृथ्वीराज सुकुमारन की शानदार एक्टिंग से सजी ये फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। हालांकि इसमें एक ट्विस्ट है।

    Hero Image
    पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रभास (फिल्म सालार से)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar OTT Release Confirm: एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पैन इंडिया फिल्म सुपर स्टार प्रभास कि फिल्में फैन के बीच लंबे समय तक बनी रहती हैं। लोग उनकी रौबदार आवाज और दमदार एक्शन सीन को पसंद करते हैं। इन दिनों वह फिल्म 'सालार' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन से ज़्यादा का टाइम बीत चुका है। सिनेमाघरों में जलवा काटने के बाद सालार अब ओटीटी प्लेटफार्म पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी पर आएगी 'सालार'

    प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने में कामयाब रही। पहले ही दिन फिल्म ने 90 करोड़ के पार की ओपनिंग ली। यह 2023 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है। टिकट विंडो पर इस मूवी को फैंस ने काफी प्यार दिया और अब बारी है ओटीटी पर लोगों का दिल जीतने की। ‌

    इस प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

    'सालार' प्रभास की बिग बजट मूवी है। ओटीटी पर ये मूवी नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। मेकर्स ने इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट कर दी है। हालांकि, कब रिलीज होगी, डेट की घोषणा नहीं की गई है। वहीं, फिलहाल 'सालार' सिर्फ साउथ की सभी भाषाओं में रिलीज की जाएगी। यानी मूवी की कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में रिलीज को कन्फर्म किया गया है। हिंदी रिलीज को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    'सालार' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    'सालार' के कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म 700 करोड़ के पार का बिजनेस कर चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Animal में बिजनेस टाइकून के बाद 'Fighter' में ऐसा होगा अनिल कपूर का किरदार, बोले- फिल्म ने दी जिंदगी की सबसे बड़ी सीख