Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal में बिजनेस टाइकून के बाद 'Fighter' में ऐसा होगा अनिल कपूर का किरदार, बोले- फिल्म ने दी जिंदगी की सबसे बड़ी सीख

    Fighter Trailer सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म फाइटर बड़े पर्दे पर दमखम दिखाने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर यह फिल्म देशभक्ति की भावना से भरी है। ट्रेलर को फैंस की हरी झंडी मिल गई है। अब ट्रेलर लॉन्च के दौरान टीम ने फिल्म से जुड़ी कुछ बातें कहीं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Mon, 15 Jan 2024 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    फाइटर फिल्म से अनिल कपूर और ऋतिक रोशन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fighter Trailer Launch: एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' अब से कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। सोमवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसे देखने के बाद फैंस ऋतिक-दीपिका और बाकी कास्ट की तारीफ करते नहीं थक रहे। 'फाइटर' का ट्रेलर सुर्खियों में छाया हुआ है। मुंबई में 'फाइटर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। यहां दीपिका को छोड़ ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, सिद्धार्थ आनंद और अक्षय ओबरॉय मौजूद रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइटर के ट्रेलर लॉन्च में पहुंची टीम

    'फाइटर' फिल्म ट्रेंडिंग में बनी हुई है। फिल्म को लेकर फैंस ने खासा एक्साइटमेंट दिखाया है। ऋतिक और पूरी कास्ट ने अपने रोल में फिट बैठने के लिए बॉडी लैंग्वेज पर काफी मेहनत की है। फिल्म की स्टोरी लोगों को कितनी पसंद आएगी, इसका खुलासा 25 जनवरी को होगा क्योंकि इस दिन फिल्म रिलीज हो रही है। बहरहाल, ट्रेलर लॉन्च में ढेर सारी मस्ती देखने को मिली। ऋतिक और अनिल ने बताया ने इस दौरान काफी कुछ बताया।

    'बातों का नहीं, काम दिखाने का समय है'

    ऋतिक रोशन ने कहा, ''मेरे ख्याल से ये बातें करने का नहीं, बल्कि काम दिखाने का समय है। हमारा काम हमारे लिए बात करेगा। मैं यूनिवर्स को थैंक्यू करूंगा कि उसने मुझे कुछ क्रेजी और पैशनेट लोगों से मेरी जिंदगी भर दी। मुझे सिद्धार्थ आनंद जैसे क्रेजी और पैशनेट पर्सन के साथ काम करने का मौका मिला, जो अनिल सर की तरह ही पैशनेट है। मुझे ऐसे लोगों के साथ होना ब्लेस्ड फील देता है, जिन्होंने सिनेमा के लिए अपना सबकुछ दे दिया।''

    अनिल कपूर ने फिल्म से सीखी ये बात

    अनिल कपूर ने कहा, ''इस फिल्म ने मुझे डिसिप्लिन और सेल्फलेस तरीके से काम करना सिखाया है। आज आर्मी दिवस है और ट्रेलर लॉन्च करने का ये सबसे बेहतरीन दिन है। ट्रेलर को जो रिएक्शन मिले हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं।

    यह भी पढ़ें: Fighter Trailer: 'थिएटर बनेगा स्टेडियन...' 'फाइटर' का ट्रेलर देख कांप उठे फैंस, Hrithik Roshan को बताया आइकॉनिक