Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaar Hindi OTT Release: खत्म हुआ इंतजार, 'सालार' की हिंदी ओटीटी रिलीज का एलान, जानिए कब-कहां होगी स्ट्रीम?

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 09 Feb 2024 02:47 PM (IST)

    Salaar Hindi OTT Streaming फिल्म सालार बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अब ओटीटी पर सालार का धमाका और भी अधिक होने जा रहा है क्योंकि मेकर्स की तरफ से सालार की हिंदी ओटीटी रिलीज का एलान कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इस मूवी को हिंदी में कब और कहां किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

    Hero Image
    हिंदी में ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार सालार (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Prabhas Salaar Hindi OTT Release: बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म सालार के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। शानदार प्रदर्शन की बदौलत सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक सालार ने अपनी छाप छोड़ी है। सिर्फ इतना ही नहीं बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर भी प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की ये फिल्म छाई हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच ओटीटी पर अपना दबदबा और अधिक कायम करने के लिए मेकर्स की तरफ से सालार पार्ट-1 सीजफायर की हिंदी ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इस मूवी को कब और कहां किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देख सकते हैं।

    हिंदी में ओटीटी रिलीज के तैयार 'सालार'

    ओटीटी पर प्रभास की सालार की हिंदी रिलीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब फैंस की डिमांड को पूरा करते हुए इस मूवी की हिंदी ओटीटी रिलीज का बड़ा एलान किया है। जिसके मुताबिक प्रभास की एक्शन थ्रिलर सालार को हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    16 फरवरी 2024 वो तारीख है, जब इस फिल्म का मजा फैंस ओटीटी पर हिंदी भाषा में उठा सकते हैं। इससे पहले केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील की इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है।

    आलम ये रहा कि नेटफ्लिक्स पर भी सालार को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। उम्मीद है हिंदी में भी ये मूवी ओटीटी पर धमाल मचाती हुई दिखाई देगी। 

    कमाई के मामले में 'सालार' ने उड़ाया गर्दा

    इससे पहले 22 दिसंबर 2023 को प्रभास की सालार पार्ट-1 सीजफायर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में 90 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर इस फिल्म ने अपनी छाप छोड़ी। इसके साथ ही फिल्म की टोटल कमाई इंडिया में नेट 406 करोड़ और वर्ल्डवाइड 617 करोड़ रही। 

    ये भी पढ़ें- Salaar OTT Release: साउथ के बाद इस भाषा में ओटीटी पर रिलीज हुई 'सालार', फैंस बोले- 'अब खानसार होगा लाल'