Salaar की सक्सेस के बाद Prabhas ने एक्टिंग से लिया ब्रेक, जानिए- क्यों उठाया इतना बड़ा कदम
साउथ सिनेमा के अभिनेता प्रभास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेने जा रहे हैं। सालार की सक्सेस के बाद प्रभास के इस फैसले से फैंस हैरान हैं। दीपिका पादुकोण के साथ कल्कि 2898 एडी की रिलीज से पहले अभिनेता ने आखिर ऐसा फैसला क्यों लिया जानिए वजह।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) का साउथ सिनेमा में अपना सिक्का चलता है। 'बाहुबली 2' की सक्सेस के 6 साल बाद प्रभास ने 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सालार पार्ट 1' (Salaar Part 1) दी। अब प्रभास की अगली फिल्म का इंतजार हो रहा है, इस बीच एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है।
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक ले रहे हैं। जी हां, 'सालार' की सक्सेस के बाद प्रभास ने इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला किया है। 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) से पहले प्रभास को आखिर ऐसा क्यों करना पड़ा, जानिए वजह।
प्रभास ने लिया इंडस्ट्री से ब्रेक
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास ने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया है, लेकिन थोड़े समय के लिए। जी हां, वह शॉर्ट ब्रेक पर हैं। उन्होंने अपने माइंड को फ्रेश करने और हेल्थ की वजह से ब्रेक लिया है। सोर्स का कहना है कि प्रभास 'सालार' को लेकर मिले प्यार से गदगद हैं। 'सालार' से मिले पॉजिटिव रिव्यूज अभिनेता के लिए इसलिए भी खास हैं, क्योंकि यह 6 साल तक लगातार असफलता के बाद आई है।
प्रभास अपने करियर में और फोकस करने के लिए जिंदगी में थोड़ी और एनर्जी भरने के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं। ताकि वह एक नए तरीके से करियर को आगे बढ़ा सकें।
यह भी पढ़ें- Salaar OTT Release: ओटीटी पर गर्दा उड़ाने के लिए लिए तैयार Prabhas की 'सालार', जानें- कब और कहां होगी रिलीज
कब इंडस्ट्री में लौटेंगे प्रभास?
खुशी की बात यह है कि प्रभास ज्यादा समय के लिए ब्रेक नहीं ले रहे हैं। वह सिर्फ एक महीने के लिए शॉर्ट ब्रेक पर हैं। मार्च में वह अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता सर्जरी के लिए यूरोप जा सकते हैं। कुछ समय पहले अभिनेता को चोट लग गई थी, जिससे वह पूरी तरह ठीक नहीं हुए थे।
प्रभास की अपकमिंग फिल्में
प्रभास के पास लाइनअप में कई मच अवेटेड फिल्में हैं। 9 मई 2024 को अभिनेता की नाग अश्विन निर्देशित 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज हो रही है, जिसमें दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी अहम भूमिका में होंगे। इसके अलावा प्रभास के पास 'स्पिरिट' और 'द राजा साहब' भी कतार में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।