Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saas Bahu Aur Flamingo Teaser: यह ना वो सास है, ना बहू! इनकी आरती पर मत जाइए, पूजा की थाली पर नजर घुमाइए

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 07:49 PM (IST)

    Saas Bahu Aur Flamingo Teaser डिम्पल कपाड़िया इससे पहले प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव में एक अहम भूमिका में दिख चुकी हैं। सास बहू और फ्लेमिंगो में वो दनादन गोलियां चलाते हुए दिखेंगी। डिम्पल इस साल की सबसे सफल फिल्म पठान में भी नजर आ चुकी हैं।

    Hero Image
    Saas Bahu Aur Flamingo Web Series Trailer Out. Photo- Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा में चार से अधिक दशक गुजार चुकी दिग्गज अदाकारा डिम्पल कपाड़िया ने 2021 में आयी पॉलिटिकल सीरीज तांडव से ओटीटी स्पेस में डेब्यू किया था। लगभग  एक बार फिर डिजिटल स्पेस लौट रही हैं।

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एक्शन ड्रामा वेब सीरीज में डिम्पल बिल्कुल अलग अंदाज और तेवरों के साथ वापसी कर रही हैं। सीरीज का टीजर बुधवार को जारी कर दिया गया है। होमी अदजानिया निर्देशित सीरीज का निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है। टीजर शेयर करने के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार के एकाउंट्स से लिखा गया है- चेतावनी- ये कमोर दिल वालों के लिए नहीं है। कृपया ना देखें। क्यूं? क्यूंकि...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कब आएगी सीरीज?

    सीरीज में डिम्पल कपाड़िया के साथ राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। इनके साथ आशीष शर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा भी खास भूमिकाएं निभा रहे हैं। सीरीज 5 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।

    सास बहू और फ्लेमिंगो, कुछ ऐसी महिलाओं की कहानी है, जो परम्पराओं को तोड़ते हुए अपने तरीके से समाज में जी रही हैं। तीखे तेवर और गोलियों से बात करने वाली इन महिलाओं ने खौफ से अपनी जगह बनायी है। इस सीरीज के जरिए महिलाओं के गुस्से को स्क्रीन पर उतारा गया है।

    कैसा है सीरीज का टीजर?

    टीजर की शुरुआत एक बोर्ड से होती है, जिस पर लिखा है- रानी कॉपरेटिव। इसके बाद सास भी कभी बहू थी अंदाज में दृश्य आता है, डिम्पल कपाड़िया अपने परिवार के साथ पारम्परिक लिबास में आरती कर रही हैं। रिश्तों के भी रूप बदलते हैं गीत नेपथ्य में बज रहा है। परिवार के सभी सदस्य आरती लेते हैं। दृश्य बदलता है। गुलाल उड़ रहा है। जन्माष्टमी का त्योहार मटकी फोड़कर मनाया जा रहा है। दृश्य फिर बदलता है। 

    परिवार के सभी सदस्य डिनर टेबल पर बैठकर खाना खा रहे हैं। हंसी मजाक कर रहे हैं। एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक कर रहे हैं। फिर दृश्य बदलता है और दहलाने वाला मंजर सामने आता है।

    डिम्पल कपाड़िया गोलियां दागती हैं। खून से सने चाकू आते हैं। चेहरों पर खून के छींटे नजर आते हैं। सभी महिला किरदारों के कातिलाना तेवर सामने आते हैं और सास, बहू वाली सॉफ्टनेस गायब हो जाती है।

    टीजर काफी दिलचस्प है। पृष्ठभूमि में चलते क्योंकि सास भी कभी बहू थी के टाइटल ट्रैक और दृश्यों के बीच  विरोधाभास होने के कारण ह्यूमर पैदा होता है। साथ ही रोमांच और कहानी के लिए उत्सुकता भी। हालांकि, किरदारों का अंदाज काफी कुछ गोलियों की रास लीला राम लीला जैसा नजर आता है। डिम्पल कपाड़िया इससे पहल पठान जैसी कामयाब फिल्म में अहम किरदार में दिख चुकी हैं। इस साल उनका यह दूसरा प्रोजेक्ट है।