Indian Police Force: इंतजार हुआ खत्म! इस दिन रिलीज होगी Sidharth Malhotra की पहली वेब सीरीज
Indian Police Force Release Date लंबे समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की हिस्सा इस सीरीज की नई रिलीज डेट का एलान हो गया है। आइए जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) स्टारर इंडियन पुलिस फोर्स कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Indian Police Force Web Series: बॉलीवुड के सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय से ओटीटी डेब्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी की आने वाली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के जरिए सिद्धार्थ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखेंगे।
इस बीच 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' कब और कहां रिलीज होगी।
'इंडियन पुलिस फोर्स' को मिली नई रिलीज डेट
लंबे समय से 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। बड़े पर्दे पर 'सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी' की तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म धूम मचाने के लिए रोहित शेट्टी 'इंडियन पुलिस फोर्स' के जरिए अपनी कॉप यूनिवर्स का स्तर बड़ा रहे हैं। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'इंडियन पुलिस फोर्स' की नई रिलीज डेट की घोषणा हो गई है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सीरीज की नई रिलीज डेट का एलान किया है। जिसके अनुसार रोहित शेट्टी की ये धमाकेदार सीरीज अगले साल 2024 में 19 जनवरी को प्राइम वीडियो पर वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी।
मालूम हो कि पुलिस स्मृति दिवस को मद्देनजर रखते हुए मेकर्स इस वेब सीरीज को रिलीज कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बार 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज डेट में फेरबदल देखने को मिल चुका है।
सिद्धार्थ के अलावा ये स्टार भी 'इंडियन पुलिस फोर्स' का हिस्सा
फिल्म 'एक विलेन' से फैंस के दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा 'इंडियन पुलिस फोर्स' से ओटीटी पर पर्दापण करने जा रहे हैं। सिद्धार्थ के अलावा इस वेब सीरीज में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी लीड रोल में नजर आएंगी।
इतना ही नहीं अभिनेता विवेक ओबरॉय भी 'इंडियन पुलिस फोर्स' का अहम हिस्सा हैं। बता दें कि इस सीरीज की शूटिंग के दौरान निर्देशक रोहित शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कई बार घायल हुए थे।
ये भी पढ़ें- Rohit Shetty: वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर रोहित शेट्टी के साथ हुआ हादसा, डॉक्टर्स ने की सर्जरी