Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Shetty: वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर रोहित शेट्टी के साथ हुआ हादसा, डॉक्टर्स ने की सर्जरी

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 08:07 PM (IST)

    Rohit Shetty निर्देशक रोहित शेट्टी ने हालिया रिलीज फिल्म सर्कस के बाद वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग शुरू कर दी है। मगर शूटिंग के दौरान ही उनके साथ हादसा हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

    Hero Image
    File Photo of Director Rohit Shetty. Photo Credit: Rohit Shetty Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की हालिया रिलीज फिल्म 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म की रिलीज के बाद फिल्ममेकर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम के शो 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग शुरू कर दी है। कई सारे बॉलीवुड सितारों को लेकर बने इस डिजिटल शो की हैदराबाद में शूटिंग की जा रही थी कि इसी दौरान रोहित शेट्टी के साथ हादसा हो गया और वह घायल हो गए।उन्हें कामिनेनी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने फैंस के लिए प्यारा सा नोट लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद में वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के सेकेंड शेड्यूल की शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी के साथ हादसा हुआ। हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान यह हादसा हुआ, जब वह कार चेंज सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। जिसके बाद प्रोडक्शन टीम ने उन्हें कामिनेनी अस्पताल में भर्ती कराया। 

    शुरू की शूटिंग

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डाक्टरों की टीम की निगरानी में रोहित शेट्टी के हाथ की मामूल सी सर्जरी की गई। उनकी कंडीशन में सुधार है और चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। मेडिकल एड मिलने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

    बॉलीवुड सितारों को लेते हुए बना है शो

    अप्रैल 2022 में रोहित शेट्टी ने 'इंडियन पुलिस फोर्स' की घोषणा की थी। उसी महीने में एक्टर्स का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था। बता दें कि इंडियन पुलिस फोर्स एक कॉप ड्रामा शो है, जिसकी कहानी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ऑफिसर एसपी कबीर मलिक के इर्दगिर्द घूमती है। इस शो में 'शेरशाह' एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं। उनका कैरेक्टर एसपी कबीर सिंह का है। उनके अलावा शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय भी इस सीरिज का हिस्सा हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

    रोहित शेट्टी ने शेयर किया यह पोस्ट

    इस हादसे के बाद रोहित शेट्टी ने अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया करने के लिए पोस्ट शेयर किया। उन्होंने पूरी टीम के साथ एक ग्रुप क्लिक कराई, जिसे शेयर करते हुए लिखा, 'दूसरा कार हादसा...लेकिन इस बार दो उंगलियों में स्टिचिस के साथ...चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है, मैं बिलकुल ठीक हूं...आप सबके प्यार के लिए शुक्रिया। '

    उन्होंने आगे लिखा कि वह हैदराबाद में वेब शो इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग कर रहे हैं। हादसे के बाद उन्होंने शो की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। 

    ❤️🙏🏻

    Shooting Indian Police force for Amazon Originals in Hyderabad

    यह भी पढ़ें: Air India फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले को लेकर भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- अगर यह खान होता तो...

    यह भी पढ़ें: Uorfi Javed: उर्फी जावेद के शरीर को यह क्या हुआ? वीडियो शेयर कर कहा- इसलिए नहीं पहनती पूरे कपड़े