Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले को लेकर भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- अगर यह खान होता तो...

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 02:26 PM (IST)

    Vivek Agnihotri द कश्मीर फाइल्स जैसे गंभीर मुद्दे पर फिल्म बनाने वाले विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एयर इंडिया फ्लाइट में हुए पेशाब कांड पर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है। उन्होंने एक ट्वीट के जवाब में इंसिडेंट से जुड़ी अपनी बात कही है।

    Hero Image
    File Photo of Kashmir Files Director Vivek Agnihotri

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह प्रोजेक्ट लॉकडाउन के दौरान बनी वैक्सीन और कोविड सरवाइवर्स को लेते हुए कंप्लीट किया जा रहा है। इस अपकमिंग फिल्म की चर्चा के बीच विवेक अग्रिहोत्री हाल ही में हुए एयर इंडिया फ्लाइट इंसिडेंट (Air India Flight Incident) पर किए ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2022 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री ने एयर इंडिया इंसिडेंट को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय दी है। सबसे पहले आपको बता दें कि 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने महिला पर पेशाब कर दी थी और उसे बिना किसी कार्रवाई के जाने दिया गया। आरोपी का नाम शंकर मिश्रा है, जिसे शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी से कुछ समय पहले विवेक अग्निहोत्री ने इसी से जुड़ा एक ट्वीट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

    विवेक अग्निहोत्री ने कही यह बात

    शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी से पहले एक ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'नियम सबके लिए एक बराबर है। चाहे वह अरफा हो या राजदीप। यह मीडिया ही है, जो सबके लिए भेदभाव करती है। मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि अगर यह कोई खान होता, तो आप (मीडिया) उसे विक्टिम बुलाती। प्लीज सोचिये और तब अपने विचारों को व्यक्त करिये।'

    सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई

    एयर इंडिया फ्लाइट में हुई इस तरह की हरकत का खुलासा होने पर सोशल मीडिया पर पैसेंजर के साथ ही ड्यूटी पर रहे लोगों की भी जमकर आलोचना की गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शंकर मिश्रा को दिल्ली के संजय नगर एरिया से गिरफ्तार किया है। यहां वह अपनी बहन के साथ रह रहा था। इतना ही नहीं, बल्कि शंकर मिश्रा को उनकी कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) से भी बर्खास्त कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Uorfi Javed: उर्फी जावेद के शरीर को यह क्या हुआ? वीडियो शेयर कर कहा- इसलिए नहीं पहनती पूरे कपड़े

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता ने खोली साजिद खान की पोल, बोले- प्रियंका को उनके सीक्रेट्स के बारे में बताया तो...

    comedy show banner
    comedy show banner