Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rebel Moon Teaser: अंतरिक्ष में छिड़ी है भयंकर जंग, रिलीज हुआ जैक स्नायडर की फिल्म 'रिबेल मून' का टीजर

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 08:27 PM (IST)

    Rebel Moon Trailer Out Netflix रिबेल मून साइ-फाइ स्पेस फिल्म है जिसमें आकाशगंगा में रहने वाले कुछ प्रजातियों की कहानी दिखायी गयी है। कई हॉलीवुड फिल्में स्पेस की पृष्ठभूमि पर बनी हैं। जैक स्नायडर 300 और मैन ऑफ स्टील के लिए जाने जाते हैं। नेटफ्लिक्स पर उनकी पिछली फिल्म आर्मी ऑफ द डेड है जिसमें हुमा कुरैशी ने खास रोल निभाया था।

    Hero Image
    रिबेल मून दिसम्बर में रिलीज होगी। फोटो- नेटफ्लिक्स

    नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपनी अपकमिंग साइंस फिक्शन हॉलीवुड फिल्म रिबेल मून का टीजर लॉन्च कर दिया है। जैक स्नायडर निर्देशित फिल्म दिसंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। यह फिल्म दो पार्ट्स में आएगी। काफी समय से फैंस उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

    रिबेल मून फिल्म के टीजर लॉन्च के बाद से ही फैंस में काफी खुश नजर आ रहे हैं। पहला भाग अ चाइल्ड ऑफ फायर 22 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का दूसरा पार्ट द स्कारगिवर 19 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा।

    रिबेल मून एक अंतरिक्ष-थीम वाली फैंटसी और साइंस फिक्शन फिल्म है। इसकी कहानी आकाशगंगा के किनारे रहने वाले लोगों के जीवन पर आधारित होगी। जैक स्नायडर 300, मैन ऑफ स्टील, आर्मी ऑफ द डेड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

    टीजर में कुछ ऐसी दिखी फिल्म की कहानी

    टीजर वीडियो से पता चलता है कि जैक स्नाइडर अपने प्रशंसकों को एक शानदार एक्शन, फैंटसी और साई-फाई से भरपूर फिल्म दिखाना चाहते हैं। तीन मिनट से ज्यादा के टीज मेंर स्पेस सींस में शानदार सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलती है। 

    अगर रिबेल मून की कहानी की बात की जाए तो इसकी शुरुआत एक योद्धा राजकुमारी इस्सा के पराक्रम से होती है। वह आकाशगंगा के किनारे शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे लोगों को बचाती है, जिसे इम्पेरियम की सेनाओं और उसके अत्याचारी शासक रीजेंट बालिसारियस से खतरा है।

    बता दें कि कहानी में सोफिया बॉटेला द्वारा अभिनीत कोरा के जीवन को दिखाया जाता है। वह एक छोटे समूह को एकत्रित करती है, जो लोग इम्पेरियम की सेना से टक्कर लेने के टाइम पर एकजुट हो जाते हैं। जैसे ही पूरे क्षेत्र की छाया चंद्रमा पर पड़ती है।

    आकाशगंगा के भाग्य पर जंग छिड़ जाती है और इस प्रक्रिया में नायकों की एक नई सेना का गठन होता है। टीजर अपने आदर्शों के लिए लड़ने और और बुराई पर अच्छाई की जीत को दिखाता है। फिल्म में चार्ली हन्नम, जिमोन हौंसो, रे फिशर, एंथनी हॉपकिंस, एड स्क्रेइन, मिचेल हुइसमैन, डूना बे, जेना मेलोन, स्टाज नायर अहम किरदारों में दिखेंगे। 

    comedy show banner
    comedy show banner