Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Human Web Series से डिजिटल डेब्यू कर रहे 'मर्दानी 2' के विलेन विशाल जेठवा, निर्देशक को लेकर कही यह बात

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jan 2022 07:20 PM (IST)

    ह्यूमन में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हरी मुख्य किरदारों में नजर आएंगी। दोनों कलाकार डॉक्टर्स के किरदारों में हैं। विशाल युवा माइग्रेंट वर्कर मंगू के रोल में हैं और इस कहानी की एक अहम कड़ी हैं। ह्यूमन भारत में ड्रग्स ट्रायल की कहानी के पहलुओं को दिखाती है।

    Hero Image
    Rani Mukerji Film Mardaani 2 Villain Vishal Jethwa. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 में एक सनकी और सिरफिरे विलेन का किरदार निभाकर चर्चा में आये युवा कलाकार विशाल जेठवा अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ह्यूमन में एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। दवाओं के मानवीय परीक्षण में होने वाले काले धंधे पर आधारित वेब सीरीज का निर्माण-निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया है, जबकि मोजेज सिंह के साथ मिलकर उन्होंने निर्देशन भी किया है। इन दोनों के निर्देशकों के साथ काम करने का अनुभव विशाल ने साझा किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाल ने बताया, “मर्दानी 2 में गोपी सर के साथ काम करने के बाद मुझे लगा था कि कोई और अच्छा निर्देशक नहीं है, लेकिन जब मैंने विपुल सर के साथ काम किया तो मुझे एहसास हुआ कि उनके साथ काम करना कितना आसान है और ना केवल विपुल बल्कि मोजेज सर के साथ भी। मुझे इन दोनों निर्देशकों का कॉम्बिनेशन पसंद है, क्योंकि जहां प्रैक्टिकेलिटी की जरूरत है, वहां विपुल सर हैं और जहां इमोशंस की जरूरत है, वहां मोजेज सर हैं। इसलिए मुझे बाइफर्केशन पसंद आया, क्योंकि ह्यूमन के शुरुआती दो से तीन एपिसोड विपुल सर ने निर्देशित किये हैं, और मोजेजे सर ने अन्य 5 एपिसोड्स का निर्देशन किया है। इसलिए, मुझे यह कॉम्बिनेशन अच्छा लगा, जहां मुझे एक ही शो में ऐसे बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला।”

    ह्यूमन में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हरी मुख्य किरदारों में नजर आएंगी। दोनों कलाकार डॉक्टर्स के किरदारों में हैं। विशाल युवा माइग्रेंट वर्कर मंगू के रोल में हैं और इस कहानी की एक अहम कड़ी हैं। ह्यूमन भारत में ड्रग्स ट्रायल की कहानी के उन पहलुओं को दिखाती है, जिसमें किसी के लालच की वजह से मासूम जिंदगियां शिकार बनती हैं। वहीं, सीरीज इससे जुड़े कुछ नियमों पर भी टिप्पणी करती है। ह्यूमन 14 जनवरी को प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। सीरीज में शेफाली शाह, कीर्ति कुल्हरी और विशाल जेठवा के साथ राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे जैसे बेहतरीन कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे।