Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakshak India's Braves Trailer: अमेजन मिनी टीवी लेकर आया है एक जांबाज वीर की सच्ची कहानी, जारी हुआ ट्रेलर

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 08:22 PM (IST)

    Rakshak Indias Braves Trailer Out ओटीटी स्पेस में ऐसी कई फिल्में और सीरीज हैं जिनमें देश के वीर सपूतों की कहानियां दिखायी गयी हैं। इन्हीं में से एक रक्षक है जिसमें लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह के पराक्रम को दिखाया गया है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसी कहानियों को देखना दिल में जोश भर देता है।

    Hero Image
    मिनीटीवी की फिल्म रक्षक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फोटो- टीम मिनीटीवी

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rakshak India's Braves Trailer: जल्द ही पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने वाला है। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेजन मिनी टीवी लेकर आया है सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म 'रक्षक- इंडियाज ब्रेव्स।' यह कहानी है बहादुर लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह की, जिन्होंने जम्मू स्टेशन पर 300 लोगों को बचाते हुए देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग डेढ़ मिनट के ट्रेलर में जम्मू रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकी हमले की पूरी प्लानिंग, त्रिवेणी की निजी जिंदगी और उनके शहीद होने तक के पूरे सफर को दिखाया गया। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था और अब वो इसके ट्रेलर को दर्शकों के सामने ले आए हैं।

    जम्मू स्टेशल पर हमले की कहानी

    ट्रेलर यहां देखें:

    'रक्षक' के तीन भाग रिलीज होंगे। पहले भाग में 'जम्मू स्टेशन' की कहानी दर्शकों के सामने रखी जाएगी। इसके ट्रेलर में 2 जनवरी 2004 को जम्मू रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकी हमले की ट्रेजडी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ दिखायी गयी है। साथ ही 'लेफ्टिनेंट त्रिवेणी’ अपने वादे के कितने पक्के थे, इस बात की भी झलक दिखाई गई है।

    इस फिल्म में वरुण मित्रा 'लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह' के मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वरुण के अलावा मृणाल कुलकर्णी, मृणाल नवल, कनिका मान और मोहित चौहान भी अहम भूमिकाओं में हैं।

    कौन थे लेफ्टिनेंट त्रिवेणी?

    मार्शल आर्ट्स कॉम्पिटीशन में नेशनल लेवल जीत चुके त्रिवेणी अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। इस घटना के दो दिन पहले तक वो अपने परिवार के साथ नए साल का स्वागत कर रहे थे। किसे पता था कि वो दो दिन बाद देश के लिए शहीद जाएंगे। उनकी शहादत की इसी कहानी को इस फिल्म में दिखाया गया है। 

    पहले भाग का निर्देशन अक्षय चौबे ने किया है, जो 11 अगस्त को मिनी टीवी पर रिलीज होगा। वरुण को दर्शक इससे पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो में डिम्पल कपाड़िया के बेटे के किरदार में देख चुके हैं।