Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 On OTT: अजय देवगन की रेड 2 रिलीज के साथ Netflix से हुई बहुत बड़ी गलती, नाराज हो सकते हैं भारतीय फैंस

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 12:15 PM (IST)

    सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। क्राइम थ्रिलर इस फिल्म को सबसे बड़े प्लेटफॉर्म Netflix ने रिलीज किया है। हालांकि, एक तरफ जहां विदेशों में फैंस इस फिल्म का आनंद ले सकेंगे, तो वहीं कई भारतीय फैंस रेड 2 के मेकर्स और नेटफ्लिक्स के इस फैसले से खफा हो सकते हैं। 

    Hero Image

    OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई रेड 2/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1 मई को थिएटर में दस्तक देने वाली इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही रेड 2 (Raid 2) को लेकर अब फैंस का इंतजार खत्म हुआ। फाइनली डेढ़ महीने से ज्यादा लंबे इंतजार के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आ चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर अपना 75वां केस सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं। रेड 2 को नेटफ्लिक्स पर ग्लोबल ऑडियंस के लिए रिलीज किया गया है, यानी कि विदेशी फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार की इस मूवी को देख सकते हैं। हालांकि, मेकर्स और नेटफ्लिक्स का एक फैसला इंडियन ऑडियंस को थोड़ा आहत कर सकता है, क्यों नीचे आर्टिकल में पढ़ें डिटेल्स: 

    नेटफ्लिक्स पर सिर्फ इन भाषाओं में रिलीज हुई रेड 2

    सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम ड्रामा फिल्म 'रेड 2' हिंदी के अलावा स्पेनिश और पुर्तगाली भाषाओं में भी उपलब्ध है। ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर  रेड 2 की रीच को एक्सपेंड करने के लिए मेकर्स ने वहां की लोकल भाषा में फिल्म को डब करवाया है, ताकि विदेशी ऑडियंस आसानी से इस फिल्म का आनंद ले सके, जबकि भारत में ये फिल्म सिर्फ हिंदी दर्शकों के लिए उपलब्ध है। 

    यह भी पढ़ें: Upcoming Releases: जून के आखिरी हफ्ते होगा महा मनोरंजन, OTT से लेकर थिएटर्स तक रिलीज होंगी ये नई सीरीज-मूवीज

    raid 2 on netflix

    अजय देवगन के भारतीय फैंस खास तौर पर साउथ ऑडियंस का इस बात को लेकर दिल टूट सकता है कि मेकर्स ने  इसे तमिल से लेकर तेलुगु-कन्नड़ और मलयालम किसी भी भाषा में डब नहीं करवाया है और विदेशी ऑडियंस को तव्वजो दी है। 

    अमय पटनायक बनकर फिर जीता था सबका दिल 

    अजय देवगन 5 साल बाद पर्दे पर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक बनकर लौटे थे। उनके साथ मूवी में रिश्ते देशमुख और वाणी कपूर नजर आए थे, जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी को सरप्राइज कर दिया था। टी-सीरीज के बैनर तले बनी रेड 2 में रितेश देशमुख दादा भाई की नेगेटिव भूमिका अदा करते हुए दिखाई दिए थे। 

    raid 2 on ott

    रेड 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो मूवी 56 दिनों तक थिएटर में लगी रही और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 173.33 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 237.34 करोड़ थी। अब मेकर्स इस सफल फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की तैयारियों में जुट गए हैं। 

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Box Office Day 35: हाउसफुल 5 की रिलीज से पहले रेड 2 ने पलटा गेम! वीक डे में की शॉकिंग कमाई