बिना मारधाड़ और एक्शन वाली इस OTT सीरीज को मिली है 8.2 की रेटिंग, भूलकर भी मिस ना करें वेब सीरीज
ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ सीरीज की चर्चा चलती है। इनमें पंचायत से लेकर पाताल लोक जैसी वेब सीरीज का नाम शामिल है। इनके कई सीजन आ चुके हैं। आज बात एक ऐसी सीरीज की कर रहे हैं जिसे आईएमडीबी पर टॉप रेटिंग मिली है। खास बात है कि इसकी कहानी लोगों को एक जरूरी विषय पर सोचने के लिए मजबूर करती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ हिट सीरीज की चर्चा चलती है। इसमें पंचायत, गुल्लक और पाताल लोक जैसी वैब सीरीज का नाम शामिल है। आमतौर पर ज्यादातर सीरीज में एक्शन या मारधाड़ के सीन्स होते हैं, लेकिन कुछ चुनींदा शो बिना किसी इस तरह की कहानी के लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इस लिस्ट में एक ऐसी सीरीज का नाम भी है, जिसकी कहानी साधारण होने के बावजूद चर्चा में आ गई। इसके पीछे की वजह है कि मेकर्स ने स्क्रीन पर कहानी को मजेदार अंदाज में पेश किया है।
यहां हम सीरीज की बात कर रहे हैं, उसे पीछले साल ओटीटी पर रिलीज किया गया था। इसके हर एक एपिसोड 30 से 40 मिनट के है, लेकिन यह आपको बोरियत महसूस नहीं होने देगी। यह हंसाे के साथ आपको एक जरूरी विषय पर सोचने पर भी मजबूर करती है। इसमें उस यंग पीढ़ी की समस्या को दिखाया गया है, जो पेरेंट्स बन रहे हैं और अपनी जिंदगी में होने वाले बदलावों का सामना नहीं कर पाते हैं।
क्या है वेब सीरीज का नाम?
रात जवान है (Raat Jawaan Hai) सीरीज का जिक्र हम यहां कर रहे हैं, जिसका निर्देशन ट्रिपलिंग वाले सुमित व्यास ने किया है। सुमित ने अपनी कौशल की बदौलत सीरीज में दोस्ती, पेरेंटिंग और ज्वाइंट फैमिली की समस्याओं को शानदार ढंग से दिखाया है। ओटीटी लवर्स ने तो सीरीज को जरूर देखा होगा, लेकिन इसका जिक्र लोगों के बीच उतना नहीं हुआ, जितना दुपहिया और पंचायत जैसी सीरीज का होता है।
ये भी पढ़ें- Criminal Justice 4 में पंकज त्रिपाठी को टक्कर देने वाली वकील लेखा अगस्त्य कौन हैं? विवादों से रहा गहरा नाता
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें 'रात जवान है'
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रात जवान है सीरीज को देखा जा सकता है। इसके आठ एपिसोड है, जो आपको एक अलग यात्रा पर लेकर जाते हैं। इस वेब सीरीज की कहानी के जरिए तीन दोस्तों की जिंदगी और पेरेंटिंग के तरीके को दिखाया गया है।
Photo Credit- IMDb
आईएमडीबी पर मिली है टॉप रेटिंग
इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग मिली है। आमतौर पर चुनिंदा सीरीज होती है, जो इतनी रेटिंग के बाद चर्चा में नहीं आती है। खैर, रात जवान है को ओटीटी लवर्स से बेहतर प्रतिक्रिया मिली है। अगर आपने सीरीज अभी तक नहीं देखी है, तो इस वीकेंड पर इसका लुत्फ उठाए। आप चाहे तो पार्टनर के साथ भी इस सीरीज को देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।