Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raat Akeli Hai Social Media Reaction: मनोज बाजपेयी ने की नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ, जानें- सोशल मीडिया यूजर्स का रिव्यू

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 03 Aug 2020 10:45 AM (IST)

    Raat Akeli Hai Social Media Reaction नेटफ्लिक्स की फ़िल्म रात अकेली है को मनोज बाजपेयी ने मस्ट वॉच फ़िल्म बताई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन आ रहे हैं।

    Raat Akeli Hai Social Media Reaction: मनोज बाजपेयी ने की नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ, जानें- सोशल मीडिया यूजर्स का रिव्यू

    नई दिल्ली,जेएनएन। Raat Akeli Hai Social Media Reaction: नेटफ्लिक्स ने 17 नई फ़िल्मों और वेब सीरीज़ की घोषणा की है। एक के बाद एक दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ देखने को मिलने वाला है। इसकी शुरुआत हनी त्रेहान की फ़िल्म 'रात अकेली है' के साथ हुआ है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे स्टारर इस फ़िल्म को क्रिटिक्स भी सराह रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी फ़िल्म को लेकर मिलाजुला रिएक्शन मिल रहा है। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने इस फ़िल्म की तारीफ की है। मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करके लिखा है, 'रात अकेली है एक मस्ट वॉच फ़िल्म है। हनी त्रेहान ने जबरदस्त डेब्यू किया है। कास्टिंग से लेकर परफॉर्मेंस तक हर डिपार्टमेंट में शानदार काम किया है। नवाज, लालजी, खालिद, शिवानी, तीशु, राधिका और मेरे दोस्त आदित्य समेत सबने शानदार काम किया है।' 

    फ़िल्म के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार फिर ऐसे रोल में वापसी की है।  नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा जटिल यादव के चरित्र की भूमिका को निभाकर उसे  यादगार बनाने की कोशिश की है। नवाज की इस फ़िल्म को लेकर फैंस भी अपनी राय रख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर दर्शन मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि रात अकेली है नेटफ्लिक्स पर एक अच्छी फ़िल्म है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शानदार एक्टिंग की है। वहीं, दूसरे सोशल मीडिया यूजर विशेष ने फ़िल्म को औसत और सामान्य मूवी बताया है। इस तरह कुछ यूजर्स को यह फ़िल्म काफी पसंद आई है, तो कुछ कमियां बता रहे हैं। 

    आपको बता दें कि फ़िल्म की कहानी एक नवविवाहित और अय्याश जमींदार की हत्या के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस केस की जांच इंस्पेक्टर जटिल यादव (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) करते हैं। कहानी में हत्या के बाद पुलिस वाले की अपनी जद्दोजहत भी दिखाई गई है। फ़िल्म में नवाजुद्दीन के अलावा राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, अभिजीत और तिग्मांशु धूलिया जैसे अन्य भूमिका में नज़र आए हैं। 

    इसे भी पढ़िए- Raat Akeli Hai: ये हैं वो 5 वजहें, जो कहती हैं कि आपको भी यह फिल्म देखनी चाहिए

    comedy show banner
    comedy show banner