Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prime Video Top 10: ट्रेंड हो रहीं ये फिल्में और वेब सीरीज, इस वीकेंड की वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल

    Prime Video Top 10 Web Series and Movies इस हफ्ते प्राइम वीडियो पर साउथ कंटेंट का बोलबाला है। टॉप 10 की लिस्ट में ऐसी कई वेब सीरीज और फिल्में हैं जो साउथ की भाषाओं में हैं। यह क्राइम थ्रिलर फिल्में हैं। वहीं फर्जी और मिर्जापुर जैसी सीरीज अभी भी टॉप 10 के ट्रेंड में हैं। तमन्ना की जी करदा सीरीज भी खूब देखी जा रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 27 Jul 2023 09:28 PM (IST)
    Hero Image
    Prime Video Top 10 Web Series And Movies For Weekend Watch. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। आज के दौर में हर किसी के पास ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन होता है। घर पर हों या फिर बाहर, आप अपना मन बहलाने के लिए ओटीटी प्लेटफार्म का सहारा लेते हैं। पेश है अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट, जिन्हें आप वीकेंड वाचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prime Video TOP 10 Movies This Week

    बवाल

    वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल का डायरेक्शन नितेश तिवारी द्वारा किया गया है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाला हैं। रिलीज के पहले हफ्ते में यह प्राइम वीडियो की सबसे अधिक देखी गयी फिल्म बन चुकी है। 

    स्पाइ

    दूसरे स्थान पर निखिल सिद्धार्थ की स्पाइ आ गयी है। यह फिल्म गुरुवार को ही प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इसे हिंदी में भी देखा जा सकता है। 

    द कॉवनेंट

    द कॉवनेंट एक एक्शन फिल्म है। इसे हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। फिल्म में जेक गेलेनहाल और डार सलीम मुख्य भूमिका में हैं।

    स्क्रीम 6

    स्क्रीम VI, अमेरिकी स्लेशर फिल्म है, जो मैट बेट्टिनेली-ओल्पिन और टायलर गिलेट द्वारा निर्देशित है और जेम्स वेंडरबिल्ट और गाइ बुसिक द्वारा लिखित है। फिल्म में आपको खूब सारा सस्पेंस देखने को मिलेगा।

    रेजिना

    यह क्राइम थ्रिलर तमिल फिल्म है। 

    थंडत्ती

    यह तमिल ड्रामा फिल्म है।

    माइ फॉल्ट

    यह स्पेनिश रोमांटिक फिल्म है।

    चक्रव्यूहम

    यह तेलुगु भाषा की क्राइम थ्रिलर फिल्म है।

    शिव शंकर बलबोआ

    इस फिल्म में अनुपम खेर और नीना गुप्ता ने लीड रोल निभाये हैं।

    स्नाइपर

    यूक्रेनियन भाषा की फल स्नाइपर हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है। यह मिकोला की सच्ची घटनाओं पर आधारित वार फिल्म है। 

    Prime Video TOP 10 Shows This Week

    अधूरा

    हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज 'अधूरा' 7 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज की गयी थी। फिल्म की कहानी 10 साल के बच्चे पर आधारित है। रसिका दुग्गल, इश्वाक सिंह, राहुल देव, जोआ मोरानी और केसी शंकर लीड रोल में नजर आए हैं।

    स्वीट करम कॉफी

    अमेजन प्राइम वीडियो पर 6 जुलाई के दिन फिल्म 'स्वीट करम कॉफी' को रिलीज किया गया है . इस मूवी को आप तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देख सकते हैं.

    फर्जी

    शाहिद कपूर स्टारर फर्जी क्राइम थ्रिलर है। इसका निर्देशन राज एंड डीके ने किया है। 

    हॉस्टल डेज

    यह तेलुगु सीरीज है, जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल की लाइफ दिखायी गयी है।

    द समर टर्न्ड प्रिटी

    द समर आई टर्न्ड प्रिटी जेनी हान की किताब पर आधारित है। यह सीरीज 14 जुलाई को रिलीज हुई थी।

    दहाड़

    वेब सीरीज दहाड़ में सोनाक्षी सिन्हा ने एक पुलिस अधिकारी का जबरदस्त किरदार निभाया है। इस सीरीज में विजय वर्मा और गुलशन देवैया लीड रोल का हिस्सा हैं। 

    मेड इन हेवन

    मेड इन हेवन का दूसरा सीजन आने वाला है। इससे पहले इसका पहला सीजन खूब देखा जा रहा है।

    जी करदा

    तमन्ना भाटिया की यह रोमांटिक वेब सीरीज है, जिसमें बचपन के दोस्तों की कहानी दिखायी गयी है। 

    मिर्जापुर

    प्राइम वीडियो का यह शो अभी भी दर्शकों की पसंद में शामिल है।

    जैक रायन

    टॉम क्लैन्सी जैक रायन का चौथा सीजन चर्चा में बना हुआ है। यह एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है। 14 जुलाई को इस सीरीज का आखिरी एपिसोड प्रसारित किया गया था।