Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prime Video की इस दमदार सीरीज के आगे कुछ नहीं, ‘मिर्जापुर’ का एक्शन; IMDb पर मिली है 8.7 की रेटिंग

    ओटीटी लवर्स के बीच वेब सीरीज का क्रेज खूब देखने को मिलता है। नई के साथ कुछ पुरानी सीरीज को भी लोग अक्सर देखते रहते हैं। एक्शन जॉनर में मिर्जापुर (Mirzapur Web Series) को पसंद किया जाता है। लेकिन एक अमेजन प्राइम वीडियो की एक सीरीज ऐसी भी है जिसके आगे पंकज त्रिपाठी की हिट सीरीज भी फेल हो जाती है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 27 Apr 2025 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    मिर्जापुर से दमदार है इस सीरीज का एक्शन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स मनोरंजन के लिए अपकमिंग वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन कुछ पुरानी सीरीज का क्रेज भी कभी खत्म नहीं होता है। इसमें मिर्जापुर और पंचायत जैसी हिट सीरीज का नाम शामिल है, जिन्हें देखने के बाद दर्शकों को कभी बोरियत महसूस नहीं होती। ओटीटी की दुनिया में हर सप्ताह नई सीरीज और फिल्में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आती रहती हैं, लेकिन चुनिंदा ही ऐसी होती हैं, जो लोगों के दिलों में खास जगह बना पाती है। इसमें पंकज त्रिपाठी स्टारर मिर्जापुर का नाम भी शामिल है। खैर, आज बात प्राइम वीडियो की ऐसी सीरीज की कर रहे हैं, जो एक्शन के मामले में मिर्जापुर को भी फेल करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीरीज में नए अंदाज में एक्शन देखने को मिलता है। आईएमडीबी पर सीरीज को 8.7 की रेटिंग मिली है और इसके दो सीजन आ चुके हैं। आप चाहे तो वीकेंड पर इस सीरीज को देख सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    मिर्जापुर से भी दमदार है इस सीरीज का एक्शन

    अमेजन प्राइम वीडियो की कई पॉपुलर सीरीज है, लेकिन आज हम बात एक ऐसी हिट वेब सीरीज की कर रहे हैं, जो 2019 में रिलीज हुई है और इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं। खास बात है कि दोनों ही सीजन को लोगों का भरपूर प्यार मिला है। इसका नाम द फैमिली मैन (The Family Man) है। मनोज बाजपेयी स्टारर सीरीज में खूब मारकाट दिखाई गई है। श्रीकांत तिवारी के किरदार में एक्टर ने दमदार एक्शन दिखाया है। इसे देखने के बाद आपको भी मिर्जापूर का एक्शन थोड़ा फीका महसूस होगा।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- ‘मटका किंग’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं Vijay Varma, एक्टर ने शेयर की मटके के केक की तस्वीर

    द फैमिली मैन का नाम मनोज बाजपेयी के करियर की हिट सीरीज में शामिल किया जाता है। इसमें उन्होंने एक मिडिल क्लास व्यक्ति का रोल निभाया है, जो देश की खूफिया एजेंसी में काम करता है। वह देश की सुरक्ष की चुनौतियों के साथ घर की समस्याओं का सामना भी करता है। बता दें कि एक्टर का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें बड़े पर्दे के अलावा ओटीटी पर भी दर्शकों के प्यार की कमी का सामना नहीं करना पड़ा है।

    Photo Credit- IMDb

    तीसरे सीजन की पूरी हो चुकी है शूटिंग

    द फैमिली मैन के दो सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुके हैं और इस वेब शो के तीसरे पार्ट की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। संभावना है कि मेकर्स सीरीज के तीसरे पार्ट को दिवाली 2025 के आसपास रिलीज कर सकते हैं। स्टोरी के बारे में बात करें, तो इस बार मनोज बाजपेयी के रोल का सामना जयदीप अहलाव से सीधे तौर पर होगा।

    ये भी पढ़ें- Khauf web series: खौफ की क्रिएटर को किस बात का सता रहा था डर?