Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat 4 की रिंकी का टूटा दिल, जून में किया था ऐसा शॉकिंग पोस्ट, अब दी उस पर सफाई

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 01:36 PM (IST)

    पंचायत 4 में प्रधान जी और मंजू देवी की बेटी रिंकी का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सानविका ने कुछ दिनों पहले एक ऐसा पोस्ट शेयर किया था जिससे उनके चाहने वाले काफी दुखी हो गए थे। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ऐसा पोस्ट क्यों शेयर किया था।

    Hero Image
    पंचायत 4 की रिंकी किस बात से हुईं दुखी/ फोटो- Instagram

    जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'पंचायत-4' ने कई एक्टर्स को पहचान दिलाई। इन्हीं में से एक नाम सानविका का भी है, जिन्होंने टीवीएफ की इस लोकप्रिय वेब सीरीज में रिंकी का किरदार अदा किया था, जो प्रधान जी और मंजू देवी की बेटी बनी थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव जी के साथ उनका 'पंचायत-4' में लव एंगल दर्शकों को बेहद पसंद आया था। हालांकि, सबकी फेवरेट रिंकी उर्फ सानविका ने कुछ दिनों पहले अपनी पोस्ट से फैंस की चिंता बढ़ा दी थी। रिंकी ने ऐसा कौन सा पोस्ट डाला था, जिससे फैंस भी शॉक्ड रह गए थे, चलिए जानते हैं: 

    रिंकी ने दुखी होकर नेपोटिज्म पर बोल दी थी ऐसी बात  

    इंडस्ट्री में कई आउटसाइडर ऐसे हैं, जो खुलकर नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं और ये स्वीकारते हैं कि एक स्टार किड का फिल्मों में अपनी जगह बनाने का संघर्ष एक आउटसाइडर के मुकाबले कम होता है। इसी को लेकर ही कुछ दिनों पहले सानविका ने भी एक पोस्ट शेयर किया था। 

    यह भी पढ़ें- फुलेरा के पास ही है Panchayat 4 की 'रिंकी' का असली घर, इंजीनियरिंग से लेकर एक्टिंग तक कैसा रहा है सफर?

    उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था,

    "कभी-कभी मैं सोचती हूं कि काश मैं भी कोई इनसाइडर होती या किसी ताकतवर पृष्ठभूमि से जुड़ी होती तो चीजें बहुत आसान होती (शायद, पता नहीं)। जैसे बराबरी का सम्मान और व्यवहार जैसी बुनियादी चीजें भी मिलतीं। संघर्ष कम होता"। इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस इस बात को लेकर चिंतित थे कि आखिर सानविका के साथ ऐसा क्या हुआ है और क्यों सचिव जी की प्यारी रिंकी इतना परेशान हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    रिंकी ने क्यों किया था स्टार किड को लेकर पोस्ट? 

    मुंबई मनोरंजन के संवाददाता की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब नेपोटिज्म के मुद्दे पर रिंकी ने पोस्ट करने के बाद अपनी सफाई भी दी। उन्होंने कहा,

    "मैंने यह किसी दूसरे संदर्भ में बोला था। फिर सभी ने उसके बारे में अपने-अपने हिसाब से लिखा। उसके बारे में और ज्यादा बोलकर मैं उसे बढ़ावा नहीं देना चाहती हूं। मैं बस इतना कहूंगी कि उस समय मैं किसी बात से आहत थी। तब मुझे वह बातें बोलनी थी तो मैंने बोल दी। हालांकि, ऐसा नहीं है कि मुझे काम नहीं मिल रहा है या मुझे किसी स्टारकिड या इनसाइडर से समस्या है। मुझे किसी से कोई समस्या नहीं है"। 

    Photo Credit- Instagram

    सबकी फेवरेट सानविका ने ये बात क्यों लिखी, इसका खुलासा तो उन्होंने नहीं किया। हालांकि, अपने आगामी प्रोजेक्ट की जानकारी देकर एक्ट्रेस ने फैंस को खुश कर दिया। उन्होंने बताया कि वह पंचायत 5 के साथ-साथ जल्द ही थिएटर में एक फिल्म में भी नजर आएंगी। 

    यह भी पढ़ें- क्या इस एक्ट्रेस पर दिल हार चुके हैं Panchayat 4 के सचिव जी? तस्वीरें देख जल उठेंगी रिंकी