Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan के साथ काम कर चुकी हैं Panchayat 3 के विधायक की बेटी, खूबसूरती से करती हैं क्लीन बोल्ड

    Updated: Thu, 30 May 2024 02:36 PM (IST)

    वेब सीरीज पंचायत 3 (Panchayat 3) ने रिलीज के चंद दिनों में धूम मची दी है। सीरीज के कहानी और किरदारों की हर तरफ चर्चा चल रही है। इस बार पंचायत के नए सीजन में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिले हैं जिनमें विधायक की बेटी की भूमिका निभाने वालीं एक्ट्रेस किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) का भी नाम शामिल है। आइए उनकी कुछ तस्वीरों पर नजर डालते हैं।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन के साथ पंचायत 3 एक्ट्रेस ने किया काम (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेब सीरीज पंचायत का नया सीजन आ गया है। हाल ही में रिलीज होने वाली पंचायत 3 (Panchayat Season 3) को लेकर माहौल काफी शानदार बना हुआ है। इस सीरीज को देखने के बाद हर कोई इसकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आ रहा है। इस बीच पंचायत सीजन 3  में कई नए किरदारों की एंट्री होती दिखी है, जिनमें विधायक (पंकज झा) की बेटी (Panchayat Vidhayak Daughter) भी शामिल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस किरणदीप कौर सरण ने उनका रोल प्ले किया है और अपनी खूबसूरती को लेकर वह हर तरफ वाहवाही बटोर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। 

    कौन हैं पंचायत 3 के विधायक की बेटी

    टीवीएफ की पेशकश पंचायत 3 के एमएलए की बेटी चित्रा की रूप में किरणदीप कौर की इस सीरीज में एंट्री हुई है। हालांकि पंचायत सीजन 3 में उनकी स्क्रीन टाइमिंग काफी लिमिटेड रही है, लेकिन जितनी बार भी वह दिखाई गई हैं, उतनी बार उन्होंने अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीता है।

    ये भी पढ़ें- एक ही दिल कितनी बार जीतोगे 'प्रहलाद जी', 2 दिन में धड़ल्ले से वायरल हुए Panchayat 3 के ये डायलॉग्स

     

    बतौर एक्ट्रेस वह अमिताभ बच्चन के साथ एक एड शूट में भी काम कर चुकी हैं, जिसकी तस्वीरों को किरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। रियल लाइफ में कितनी ज्यादा खूबसूरत हैं, उसका अंदाजा आप उनकी इन फोटो के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

    पंचायत 3 के बाद से हर तरफ किरणदीप कौर के नाम की चर्चा हो रही है और विधायक की बेटी के तौर पर उनके बारे में फैंस अधिक जानकारी जानने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

    इन वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं किरण

    पंचायत 3 से किरणदीप कौर को बतौर एक्ट्रेस लाइमलाइट मिल गई है। लेकिन इससे पहले वेब सीरीज सपने वर्सेज एवरीवन में एक अहम किरदार निभा चुकी हैं।

    सिर्फ इतना ही नहीं निर्देशक हंसल मेहता की पॉपुलर वेब सीरीज स्कैम 2003 - द तेलगी स्टोरी में वह नजर आई थीं। 

    ये भी पढ़ें- Jitendra Kumar: IIT से बॉलीवुड तक, 3 महीने बेरोजगार रहने के बाद ऐसे ओटीटी सेंसेशन बने 'सचिव जी' जितेंद्र कुमार