एक ही दिल कितनी बार जीतोगे 'प्रहलाद जी', 2 दिन में धड़ल्ले से वायरल हुए Panchayat 3 के ये डायलॉग्स
निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत 3 (Panchayat 3) हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। पिछले दो सीजन की तरह तीसरे सीजन ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। खासतौर पर पंचायत सीजन 3 में दिखाए डायलॉग्स (Panchayat 3 Dialogues) भी इस समय जमकर वाहवाही लूट रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज पंचायत का सीजन 3 (Panchayat 3) रिलीज किया गया है। हर तरफ जितेंद्र कुमार स्टारर इस सीरीज के नए सीजन की चर्चा खूब हो रही है। नई कहानी और कुछ नए किरदार के दम पर पंचायत 3 इस वक्त फैंस के फेवरेट बनी हुई है। इसके साथ ही तीसरे सीजन में आपको एक से बढ़कर एक डायलॉग देखने को मिलेगें।
खासतौर पर पंचायत के प्रहलाद पांडे यानी फैसल मलिक (Faisal Malik) ने जो संवाद बोले हैं, वो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। आइए एक नजर पंचायत 3 (Panchayat 3 Dialogues) के कुछ पॉपुलर डायलॉग्स पर डालते हैं।
-
क्या कोई सोना देकर ईट और पत्थर खरीदता है... प्रहलाद पांडे
![]()
-
कोई समय से पहले कोई नहीं जाएगा, कोई नहीं मतलब कोई नहीं... प्रहलाद पांडे
![]()
-
ये आदमी एक ही लाइन में किसी का भी बीपी हाई कर सकता है... सचिव जी
![]()
-
ठीक से गिन लो और काम के बाद कुछ पैसे बचें तो मिठाई खरीद लेना, वो भी चांदी के बर्क वाली... गणेश
Small Role ,Huge Impact 🔥🤣
Kya hi badass Character bnaya h ye 😂😂#Panchayat #Panchayat3 pic.twitter.com/8li8qL1AUc
— Shree Ethan Hunt ji 🇮🇳 (@universeboss397) May 29, 2024 -
ई बड़े लोगों के साथ एक बात तो है कि उन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आता है...बिनोद
![]()
-
देख रहा है बिनोद... भूषण
![]()
-
कुर्सी पर बैठना होगा तो प्रधानी का चुनाव लड़कर ही बैठ जाएंगे... क्रांति देवी
-
शादी के लिए विचार मिलना बहुत जरूरी होता... विकास
![]()
-
हम कोई मामूली आदमी नहीं, हमारे सिर पर विधायक जी का हाथ है... नया सचिव
नई और रोचक है पंचायत 3 की कहानी
इन संवादों के अलावा पंचायत वेब सीरीज के तीसरे सीजन की कहानी काफी नई और रोचक है। गांव देहात में चुनावी समीकरण को लेकर किस तरह से राजनीति होती है, वह आपको इसमें आसानी से देखने को मिल जाएगा।
ये भी पढे़ं- Panchayat 3 Cast: सचिव जी और प्रधान जी ही नहीं, इन किरदारों के कंधों पर पंचायत 3, फुलेरा की कहानी में लाये ट्विस्ट

.jpg)

(1).jpg)

.jpg)
.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।