Padakkalam OTT Release: ऑनलाइन रिलीज हो रही सूरज वेंजरमूडु सुपरनैचुरल कॉमेडी, जाने कब से होगी स्ट्रीमिंग
अगर आप भी साउथ की थ्रिलर फिल्मों के दीवाने हैं तो ओटीटी पर आपके लिए एक नई सुपरनेचुरल कॉमेडी फिल्म अपना जादू चलाने आ रही है जिसका नाम Padakkalam है। फिल्म में चार कॉलेज दोस्तों की कहानी को दिखाया जाने वाला है जो आपके एक नए कॉमेडी थ्रिलर के सफर पर ले जाएगी। रिलीज डेट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Padakkalam OTT Release: मलयालम सिनेमा की मजेदार सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म ‘पदक्कलम’ अब OTT प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है। सूरज वेंजरमूडु और शरफुद्दीन की शानदार एक्टिंग वाली यह फिल्म 6 जून 2025 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब यह फिल्म आपके घरों में हंसी और रोमांच लेकर आएगी। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।
‘पदक्कलम’ की कहानी और स्टारकास्ट
‘पदक्कलम’ एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सुपरनैचुरल ट्विस्ट है। यह कहानी एक छोटे से गांव में रहने वाले लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां अचानक कुछ रहस्यमयी और मजेदार घटनाएं होने लगती हैं। सूरज वेंजरमूडु और शरफुद्दीन की जोड़ी दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। फिल्म में सांदेप प्रदीप, अरुण प्रदीप, मेरिन फिलिप और उमा नायर जैसे कलाकार भी हैं। इसे डायरेक्टर सांदेप प्रदीप ने बनाया है, जो अपनी अनोखी कहानियों के लिए जाने जाते हैं।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- 2025 Hit Movies On OTT: आपसे भी छूट गईं 2025 की ये धमाकेदार फिल्में? वीकेंड के लिए होंगी परफेक्ट चॉइस
OTT पर कब और कहां देखें?
‘पदक्कलम’ 6 जून 2025 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। यह फिल्म मलयालम के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी स्ट्रीम होगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसका मजा ले सकें। सिनेमाघरों में इसकी रिलीज के बाद इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, और अब OTT पर भी इसे लेकर उत्साह है।
Photo Credit- X
क्यों देखें ‘पदक्कलम’?
यह फिल्म उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो हल्की-फुल्की कॉमेडी और सुपरनैचुरल कहानियों का मिक्स पसंद करते हैं। सूरज वेंजरमूडु का कॉमिक टाइमिंग और शरफुद्दीन के साथ उनकी केमिस्ट्री फिल्म का हाइलाइट है। ट्रेलर में दिखे मजेदार सीन और गांव का देसी माहौल दर्शकों को बांधे रखता है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा, “सूरज और शरफुद्दीन की जोड़ी धमाल मचाएगी। यह वीकेंड के लिए बेस्ट है!” अगर आप फैमिली के साथ हंसी-मजाक वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो ‘पदक्कलम’ आपके लिए है।
ये भी पढ़ें- Metro In Dino Trailer: चेन्नई से चीन तक कमिटमेंट का डर; सेकंड चांस की कहानी, फिल्म में दिखेंगे जज्बातों के कई रंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।