Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Our Fault OTT Release Date: खत्म हुआ इंतजार! 'आवर फॉल्ट' की रिलीज डेट पर लगी मुहर, इस दिन ओटीटी पर मारेगी एंट्री

    Our Fault On OTT कल्पेबल्स (Culpables) ट्रिलॉजी की तीसरी किश्त आवर फॉल्ट (कल्पा नवेस्ट्रा) रिलीज के लिए एकदम तैयार है। इसकी दूसरी किश्त पिछले साल ही रिलीज हुई थी। अब आवर फॉल्ट की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है। जानिए यह फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:39 PM (IST)
    Hero Image
    आवर फॉल्ट की ओटीटी रिलीज हुई अनाउंस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी की मोस्ट वॉच्ड मूवीज में स्पैनिश कल्पेबल्स की ट्रिलॉजी भी शामिल हैं। इस ट्रिलॉजी की तीसरी किश्त कल्पा नवेस्ट्रा (Culpa Nuestra) यानी आवर फॉल्ट (Our Fault) रिलीज होने वाली है।

    कल्पेबल्स की ट्रिलॉजी में शुमार दो फिल्में माई फॉल्ट (My Fault) और योर फॉल्ट (Your Fault) रिलीज हो चुकी हैं। इन फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब ट्रिलॉजी की तीसरी और आखिरी किश्त आवर फॉल्ट भी रिलीज होने वाली है। हाल ही में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब और कहां रिलीज होगी आवर फॉल्ट?

    हाल ही में आवर फॉल्ट की रिलीज डेट से पर्दा उठा। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया गया कि आवर फॉल्ट दो महीनों के अंदर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। इसकी रिलीज डेट 16 अक्टूबर फिक्स की गई है। यानी यह फिल्म 16 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होगी।

    यह भी पढ़ें- Emily in Paris Season 5 on OTT: फिर पेरिस में 'एमिली' की जिंदगी में होगा ड्रामा, इस दिन आ रहा 5वां सीजन

    View this post on Instagram

    A post shared by Prime Video España (@primevideoes)

    अगर आपने माई फॉल्ट (2023) और योर फॉल्ट (2024) नहीं देखी है तो यह भी ओटीटी पर मौजूद है। आप आवर फॉल्ट से पहले यह दोनों फिल्में देख सकते हैं क्योंकि ट्रिलॉजी की तीसरी किश्त में कहानी को आगे बढ़ाया गया है।

    क्या है आवर फॉल्ट की कहानी?

    आवर फॉल्ट की कहानी योर फॉल्ट के बाद आगे बढ़ेगी। पहली फिल्म में देखा गया कि निक के पिता के साथ नोआ की मां की शादी हो जाती है और वे उनके घर में शिफ्ट हो जाते हैं। इसके बाद सौतेले भाई निक से नोआ को प्यार हो जाता है। दूसरी फिल्म में उनके माता-पिता निक और नोआ के बीच दूरियां पैदा करते हैं और दोनों अलग हो जाते हैं। अब देखना होगा कि तीसरे पार्ट में वे अपनी गलतफहमी को दूर कर एक साथ हो पाएंगे या नहीं।

    आवर फॉल्ट की स्टार कास्ट

    फिल्म में निकोल वालेस (Nicole Wallace) और गेब्रियल ग्वेरा (Gabriel Guevara) ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा मार्ता हाजस, इवान सांचेज, गोया टोलेडो और ईवा रुइज जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- F1: The Movie OTT release: ब्रैड पिट की रेसिंग ड्रामा ओटीटी रिलीज के लिए तैयार, कहां देखें फिल्म?