OTT Web Series And Movies: अगस्त के पहले हफ्ते में रिलीज होंगी ये वेब सीरीज और फिल्में, यहां देखें पूरी लिस्ट
OTT Web Series And Movies अगस्त के पहले हफ्ते में वेब सीरीज के शौकीनों की चांदी रहेगी क्योंकि कई दिलचस्प सीरीज आ रही हैं जिसकी शुरुआत पहले हफ्ते से हो जाएगी। जिमी शेरगिल की क्राइम वेब सीरीज चूना आ रही है। इसके अलावा अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं की वेब सीरीज और फिल्में इस हफ्ते आ रही हैं। फहद फाजिल की धूमम भी ओटीटी पर आ रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। हर हफ्ते दर्शक ओटीटी पर नई रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मूवी लवर्स घर बैठे-बैठे आराम से इन शोज का लुत्फ उठा सकते हैं। इनमें हॉलीवुड से लेकर हिंदी फिल्में तक शामिल हैं।
यहां आपके लिए इस हफ्ते आने वाली सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जिससे आप अपनी वाचलिस्ट तैयार कर सकें।
फिल्म: गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3
- प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार
- रिलीज डेट: 2 अगस्त, 2023
मार्वल की सुपरहिट फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म प्लस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 में स्टार लॉर्ड और गमोरा की प्रेम कहानी के साथ रॉकेट की बैक स्टोरी और ब्रह्मांड की रक्षा को दिखाया गया है। इस बार ये क्रू किस तरह यूनिवर्स को बचाता है, यह देखना जरा भी मिस ना करें।
वेब सीरीज: द लिंकन लॉयर सीजन 2 पार्ट 2
- प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
- रिलीज डेट: 3 अगस्त, 2023
अगस्त का पहला हफ्ता एंटरटेनमेंट के लिहाज से काफी शानदार है, इसी हफ्ते में हॉलीवुड की जबरदस्त वेब सीरीज 'द लिंकन लॉयर' के दूसरे सीजन का पार्ट 2 रिलीज हो रहा है।
सीरीज: चूना
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 3 अगस्त, 2023
राजनीति में निर्दयी और अंधविश्वासी लोगों की कहानी को इस सीरीज में दिखाया जाएगा। इस शो में जिमी शेरगिल एक नेता की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसका ट्रेलर काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज को पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने लिखा और डायरेक्ट किया है।
सीरीज: हार्टस्टॉपर सीजन 2
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 3 अगस्त, 2023
हार्टस्टॉपर सीरीज का पहला सीजन भी काफी धमाकेदार रहा था। दूसरे सीजन का इंतजार भी काफी बेसब्री से हो रहा है। इस सीजन में काफी कुछ कमाल देखने को मिल सकता है।
सीरीज: दया
प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार
रिलीज डेट: 4 अगस्त, 2023
यह एक तेलुगु मर्डर मिस्ट्री सीरीज है। कहानी कविता नायडू (राम्या नम्बीसन द्वारा अभिनीत) नामक एक लापता पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है। अप्रत्याशित रूप से, एक फ्रीजर वैन के ड्राइवर दया (जेडी चक्रवर्ती) को वैन के अंदर कविता का शव मिलता है।
डॉक्यू-सीरीज: द हंट फॉर वीरप्पन
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 4 अगस्त, 2023
चंदन तस्कर और डाकू वीरप्पन की लाइफ पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री ओटीटी पर आने जा रही है। सीरीज में वीरप्पन को पकड़ने और पुलिस की गिरफ्त से बार-बार फिसलने के किस्सों को दिखाया जाएगा। ये फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।
फिल्म: धूमम
प्लेटफ़ॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज डेट: 04 अगस्त, 2023
मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म में रोशन मैथ्यू, अच्युत कुमार, अनु मोहन, विनीत, फहद फासिल और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार हैं। 23 जून 2023 को फिल्म थियेटर में आ चुकी है।
फिल्म: फटाफटी
प्लेटफार्म: सोनी-लिव
रिलीज डेट: 4 अगस्त, 2023
भाषा: बंगाली
इस फिल्म में दिखाया गया है कि डिजाइनिंग की प्रतिभाशाली समझ रखने वाली छोटे शहर की दर्जी फुलोरा भादुड़ी एक फैशन प्रभावशाली व्यक्ति बनने का सपना देखती हैं। सिनेमाघरों में बंगाली भाषा में रिलीज हो चुकी यह फिल्म अब ओटीटी पर आने को तैयार है।
फिल्म: रियो 2
प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार
रिलीज डेट: 4 अगस्त, 2023
बच्चों की फेवरेट फिल्म 'रियो' का अगला सीजन 'रियो 2' भी ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म को बड़े ही खूससूरत अंदाज में को पर्दे पर उतारा है। बच्चे इस फिल्म को जब देखेंगे, तो उम्मीद है कि वो ज्यादा एक्साइटेड होंगे।
सीरीज: द लॉस्ट फ्लावर्स ऑफ एलिस हार्ट
प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज डेट: 4 अगस्त, 2023
Holly Ringland के बेस्ट सेलिंग नॉवल पर आधारित यह सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज को तैयार है। इस सीरीज में एलिस नाम के किरदार की बचपन से युवा अवस्था तक की यात्रा को दिखाया जाएगा।
फिल्म: डेविल्स वर्कशॉप
प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले
रिलीज डेट: 4 अगस्त, 2023
फिल्म: सीक्रेट इन देयर आइज
प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले
रिलीड डेट: 4 अगस्त, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।