Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर क्राइम का बोलबाला, भरी अदालत में कत्ल और सीरियल किलर नर्स की दहलाने वाली कहानी

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 07:26 PM (IST)

    OTT Web Series Movies Streaming From 26th To 28th October List इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अंग्रेजी भाषा के कंटेंट की अधिकता रहेगी। रियल लाइफ क्राइम ड्रामा से लेकर हॉरर और थ्रिलर सीरीज और फिल्में स्ट्रीम की जा रही हैं। पूरी लिस्ट यहां देखिए।

    Hero Image
    OTT Web Series and Movies Streaming From 26th To 28th October. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाई कंटेंट की अधिकता रहेगी। अंग्रेजी कंटेंट पसंद करने वालों के लिए इस बार खूब मसाला मौजूद है। वहीं, हिंदी को प्राथमिकता देने वाले दर्शकों के लिए इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा कुछ नहीं है। प्राइम वीडियो पर बेहद कॉलेज रोमांस सीरीज फ्लेम्स का तीसरा सीजन जरूर स्ट्रीम किया जा रहा है। इसके अलावा कई अंग्रेजी सीरीज और फिल्में भी आएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 अक्टूबर

    नेटफ्लिक्स पर द गुड नर्स फिल्म स्ट्रीम हो रही है। इस क्राइम ड्रामा फिल्म में जेसिका चेस्टेन और एडी रेडमायने मुख्य किरदारों में दिखेंगे। फिल्म में जेसिका एक दयालु नर्स के रोल में हैं, जो आइसीयू में लगातार नाइट शिफ्ट लगने की वजह से शारीरिक और भावनात्मक रूप से टूटने लगती है। वो सिंगल मगर भी है। फिल्म की कहानी रियल लाइफ क्रिमिनल चार्ल्स कुलीन से प्रेरित है, जो एक नर्स था और उस पर 40 से ज्यादा मरीजों को मार देने का आरोप लगा था। इस किरदार में एडी हैं। ट्रेलर नीचे देखें-

    यह भी पढ़ें: OTT Web Series: इन वेब सीरीज के साथ बिताएं दिवाली की लम्बी छुट्टियां, बोर होने का चांस ही नहीं

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेजी फिल्म बारबेरियन आ रही है। यह हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन जैक क्रेगर ने किया है। फिल्म में जॉर्जिना कैम्प्बेल और बिल स्कार्सगार्ड मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह क्रिटिकली और कमर्शियली सफल फिल्म है। कहानी दो अजनबियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें रात एक कमरे में गुजारनी पड़ती है और फिर उनके साथ कुछ ऐसा होता है, जिससे जिंदगी बदल जाती है।

    27 अक्टूबर

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तेलुगु सीरीज झांसी आ रही है। झांसी, तेलुगु के साथ हिंदी में भी स्ट्रीम होगी। अंजलि स्टारर यह थ्रिलर सीरीज है, जो पुलिस अफसर और सिंगल मदर के रोल में हैं, लेकिन उसकी जिंदगी तब मुश्किल में फंस जाती है, जब अतीत की घटनाएं सामने आने लगती हैं। ट्रेलर नीचे देखें-

    28 अक्टूबर

    शुक्रवार का दिन ओटीटी के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। ज्यादातर फिल्में और सीरीज इसी दिन आ रही हैं।प्राइम वीडियो पर टीवीएफ निर्मित फ्लेम्स का तीसरा सीजन स्ट्रीम होगा। रित्विक साहोर और तान्या मानिकतला मुख्य किरदार निभाते हैं। दोनों रजत और इशिता के किरदारों में हैं। इस बार बारहवीं का बोर्ड एग्जाम है। रजत, इशिता के प्यार में है, मगर इशिता धीमी रफ्तार से आगे बढ़ना चाहती है। ट्रेलर यहां देखें-

    यह भी पढ़ें: Henry Cavill Back As SuperMan: सुपरमैन की वापसी पर हेनरी कैविल ने कहा- 'आपके सब्र के लिए शुक्रिया...'

    नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज इंडियन प्रिडेटर- मर्डर इन अ कोर्ट रूम (Indian Predator- Murder In A Court Room) आएगी। यह नेटफ्लिक्स की क्राइम डॉक्यूमेंट्री सीरीज की तीसरी कड़ी है। यह नागपुर की अदालत में कई साल पहले दिन-दहाड़े हुई कत्ल की सनसनीखेज घटना पर बनायी गयी है। अक्कू यादव नाम के क्रिमिनल को कई औरतों ने भरी अदालत में मार डाला था। इस घटना पर बनी फिल्म 200 हल्ला हो पिछले साल जी5 पर स्ट्रीम हुई थी, जिसमें वेटरन एक्टर अमोल पालेकर और रिंकू राजगुरु मुख्य किरदारों में थे। 

    यह भी पढ़ें: Ant-Man Quantumania Hindi Trailer: क्वांटम रेल्म में एंटमैन की नयी जंग, मारवल की 31वीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेजी फिल्म मैट्रियार्क (Matriarch) आएगी। नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी हॉरर फिल्म द बास्टर्ड सन एंड डेविल हिमसेल्फ सीरीज आ रही है। 

    जर्मन, अंग्रेजी और फ्रेंच भाषाओं में वॉर फिल्म ऑल क्वाइट ऑफ वेस्टर्न फ्रंट आएगी। फिल्म का ट्रेलर नीचे देख सकते हैं- 

    यह भी पढ़ें: Diwali 2022: बॉलीवुड की बेटियों ने बढ़ायी दिवाली पार्टियों की रौनक, नीसा देवगन का बदला रूप देख हैरान हुए फैंस

    लायंसगेट प्ले पर डिपारचर का तीसरा सीजन आ रहा है। इस सीरीज में आर्ची पंजाबी केंड्रा मैली मुख्य भूमिका निभाती हैं। आर्ची एमी अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस हैं। कहानी अटलांटिक महासागर के ऊपर गायब हुई फ्लाइट 716 की पड़ताल पर आधारित है। आर्ची का किरदार जांच दल का हेड है।