Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Web Series: इन वेब सीरीज के साथ बिताएं दिवाली की लम्बी छुट्टियां, बोर होने का चांस ही नहीं

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 03:12 PM (IST)

    OTT Web Series For Diwali किसी भी वेब सीरीज को देखने में समय लगता है। आम तौर पर एक सीरीज में 5-10 एपिसोड्स होते हैं। ऐसे में अगर बिंज वॉच करना है तो पर्याप्त समय चाहिए और दिवारी की लम्बी छुट्टियों में यह मौका खूब मिलता है।

    Hero Image
    Upcoming OTT Web Series for Diwali. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिवाली के त्योहार की शुरुआत शुक्रवार को धनतेरस के साथ हो चुकी है। शनिवार को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी मनायी जा रही है और सोमवार की शाम दिवाली की रौनक के नाम होगी। इस त्योहार की खासियत यह भी है कि छुट्टियों की लम्बी सौगात मिलती है। फेस्टिव सेलिब्रेशन के बाद बचे हुए वक्त में क्या किया जाए, इस सवाल का जबाव ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएगा, जहां एक से बढ़कर एक वेब सीरीज मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लम्बी-लम्बी वेब सीरीज को देखने को लिए जो समय चाहिए, वो दिवाली की छुट्टियों में खूब मिलता है, जो भैया दूज तक जारी रहती हैं। आपकी सुविधा के लिए हम यहां बता रहे हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या नया आया है, ताकि आप बोर ना हों।  

    अमेजन प्राइम वीडियो

    प्राइम वीडियो पर फोर मोर शॉट्स प्लीज का तीसरा सीजन (Four More Shots Please! Season 3) आ चुका है। यह बडी सीरीज है, जिसकी मुख्य स्टार कास्ट में शायोनी गुप्ता, कीर्ति कुल्हरी, बानी जे और मानवी गगरू शामिल हैं। इस बार प्रतीक बब्बर, सुशांत सिंह, जिम सरभ, रोहन मेहरा और नल भूपलम भी स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। 

    यह भी पढ़ें: Diwali OTT Movies: लाइगर, अम्मू, बिम्बिसार... हिंदी-अंग्रेजी के साथ इस हफ्ते ओटीटी पर साउथ फिल्मों का धमाका

    प्राइम वीडियो पर साइ-फाइ फैंटेसी सीरीज द पेरिफेरल का पहला सीजन (The Peripheral Season-1) आ गया है। यह इसी नाम से आये नॉवल पर आधारित है। क्लोई ग्रेस मोरेट्ज लीड रोल में हैं।

    नेटफ्लिक्स

    नेटफ्लिक्स बारबेरियंस शो का दूसरा सीजन (Barbarians Season 2) स्ट्रीम हो चुका है। यह जर्मन और लैटिन भाषा का एक्शन एडवेंचर शो है। इसके अलावा रोमांस रिएलिटी सीरीज फ्रॉम स्क्रैच शुरू हो रही है। 

    28 डेज हॉन्टेड (28 Days Haunted) हॉरर डॉक्यूमेंरीज है। तीन टीमें अमेरिका की हॉन्टेड जगहों पर 28 दिन गुजारती हैं और वहां की पैरानॉरमल एक्टिविटीज का अध्ययन करती हैं। 

    जी-5

    ट्रिपलिंग का तीसरा सीजन (Tripling Season 3) स्ट्रीम हो गया है। यूजर इसे टीवीएफ प्ले पर भी देख सकते हैं। सुमीत व्यास, मानवी गगरू, अमोल पाराशर, कुणाल रॉय कपूर, कुमुद मिश्रा, शरनाज पटेल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक परिवार की कहानी है। चंदन, चंचल और चितवन अपने माता-पिता के अलग होने की खबर सुनकर सदमे में आ जाते हैं। 

    लायंसगेट प्ले

    लायंसगेट प्ले पर द सर्पेंट क्वीन (The Serpent Queen) स्ट्रीम हो गयी है। यह फिल्म कैथरीन डी मेडिसी की ड्रामा सीरीज पर आधारित है। मुख्य भूमिका में सामंथा मॉर्टन हैं। इसकी कहानी 16वीं सदी के फ्रांस में दिखायी गयी है, जहां कैथरीन तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने समझ से 50 साल तक शासन करती है। 

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार 

    24 अक्टूबर को सुबह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाउस ऑफ द ड्रैगन (House Of The Dragon) का दसवां और फिनाले एपिसोड रिलीज कर दिया जाएगा। यह गेम ऑफ थ्रोंस की प्रीक्वल सीरीज है, जिसमें 200 साल पहले की कहानी दिखायी गयी है। 

    यह भी पढ़ें: Breathe InTo The Shadows 2 Release Date: इंतजार खत्म! इस तारीख को ब्रीदलेस करने आ रहे हैं अभिषेक बच्चन